
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल हर बार जीतने में कामयाब रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्ती का अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. लेकिन एक फिल्म में दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे. हालांकि दोनों के बीच की दुश्मनी ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात करा दी थी.
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी फिल्म ‘मोहरा’ में एक दूसरे के खिलाफ थे. लेकिन दोनों की दुश्मनी ने फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट किया था. नतीजा ये निकला कि इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया और मोहरा ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आइए जानते हैं कि आखिर मोहरा कितने बजट में बनी थी और 3 साल पुरानी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन हुआ था?
3 करोड़ रुपये था ‘मोहरा’ का बजट
मोहरा 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी. इसकी रिलीज को तीन दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है. इसमें अक्षय कुमार ने इंस्पेक्टर अमर सक्सेना जबकि सुनील शेट्टी ने विशाल अग्निहोत्री नाम का किरदार निभाया था. रवीना टंडन रोमा सिंह के किरदार में थीं. उनके अलावा परेश रावल, सदाशिव अमरापुरकर, नसीरुद्दीन शाह और रजा मुराद जैसे मशहूर कलाकार भी इसका हिस्सा थे. राजीव राय द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का बजट सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये था.
ब्लॉकबस्ट हुई थी मोहरा
सुनील और अक्षय बड़े पर्दे पर साथ जरूर थे लेकिन फिर भी एक-दूसरे के खिलाफ थे. सुनील शेट्टी का किरदार विशाल अग्निहोत्री उसकी साली से रेप करने वाले चार अपराधियों की हत्या कर देता है. इस आरोप में वो जेल में होता है. लेकिन बाद में उसकी रिहाई हो जाती है. हालांकि अक्षय का किरदार इंस्पेक्टर अमर सक्सेना, विशाल की रिहाई से नाखुश रहता है. क्योंकि वो सोचता है कि हत्या करने के आरोप में उसे जेल में रहना चाहिए.
दोनों के बीच फिल्म में बिल्कुल भी नहीं बनती है, लेकिन इसने फैंस का दिन बना दिया था. ‘मोहरा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 22.65 करोड़ रुपया का कलेक्शन किया था. भारत में इसका कुल कलेक्शन 16.22 करोड़ रुपये हुआ था जबकि ओवरसीज में इसने 6.43 करोड़ रुपये बटोरे थे. मोहरा ने अपने बजट से करीब 19 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए थे.
