दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी बेटी जेमी लीवर ने शुरुआती दौर में मिली आलोचनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अपने लुक्स के कारण उन्हें काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा, जिससे वह टूट भी गई थीं। टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल के पॉडकास्ट में जेमी लीवर से पूछा गया कि पिछले एक साल में उन्हें लोगों की जजमेंट और आलोचनाओं का सामना कैसे करना पड़ा और इसका उन पर कैसा असर पड़ा। इसका जवाब देते हुए जेमी ने कहा, ‘मुझे कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई बार मुझे मेरी नाक के लिए ट्रोल किया गया। एक दिन मैं फोटोशूट करवा रही थी, उसी दौरान एक मेकअप आर्टिस्ट ने मुझ पर भद्दा कमेंट किया था। मेकअप आर्टिस्ट ने कहा था कि इसका कटिंग करना पड़ेगा, नाक बहुत बड़ी है। ऐसा सुनना अंदर से तोड़ देता है। लगता है कि आप कभी भी अच्छे नहीं बन पाएंगे। वैसे भी मैं बचपन में मोटापे से जूझ रही थी। वजन घटाना आसान नहीं था, क्योंकि मुझे PCOS था।’ जेमी ने आगे कहा, ‘मुझे हमेशा कहा जाता था कि बड़े कूल्हे (हिप्स) शर्मनाक होते हैं। इस कारण मैं हमेशा इन्हें ढक कर चलती थी। कभी लंबी टी-शर्ट पहनती थी, तो कभी कुर्ते। मेरे पास हमेशा ऐसी ही वॉर्डरोब रही है। मुझे यह समझने में बहुत साल लग गए कि यह सुंदर है। आप जानते हैं, मेरे कर्व्स सुंदर हैं और लोग वैसा शरीर पाने की ख्वाहिश रखते हैं। और मैं इसका कुछ क्रेडिट कार्दशियनों को भी दूंगी, जिन्होंने मेरे कूल्हों को वाकई फेमस बनाया। तो उसके बाद लोग कहते हैं कि वाह, कर्व्स वाकई सुंदर दिखते हैं। इसलिए, मुझे अपने शरीर में अपनाने में बहुत समय लगा।’
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
