
बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार विकी कौशल की फिल्म छावा को रिलीज हुए 40 दिन पूरे होने वाले हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी दुनियाभर में 800 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. अभी भी फिल्म में जान नजर आ रही है और ऐसे में अब दुनियाभर में धमाल मचाने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग पार्लियामंट हाउस में होने जा रही है. इससे पहले दिसंबर 2024 में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को भी पार्लियामेंट में दिखाया गया था. इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भी पीएम मोदी ने शिरकत की थी और इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर पोस्ट भी किया था.
विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अब गुरुवार को बालयोगी ऑडिटोरियम स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में दिखाई जाएगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और एमपी भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा रहेंगे. यही नहीं संभाजी का रोल प्ले करने वाले विकी कौशल समेत छावा की कास्ट और क्रू के भी इस मौके में शामिल हो सकते हैं.
पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
पीएम मोदी अब भले ही विकी कौशल की फिल्म छावा देखने जा रहे हैं लेकिन इसके पहले भी वे फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान कहा था- ‘महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी सिनेमा और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं. और इन दिनों छावा की धूम मची हुई है.’ अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग में अब मोदी जी भी शामिल होंगे.
फिल्म ने कितने कमाए?
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने भारत में 38 दिनों में 583.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 785.50 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 800 करोड़ का कलेक्शन पार कर ले जाएगी.
