
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं, जो फैन्स के फेवरेट होने के साथ ही चर्चा में भी रहते हैं. इनमें से एक हैं- तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा. दोनों की जोड़ी हर किसी को काफी पसंद आती है. लेकिन अब खबर आई कि दोनों ने सालों पुराना अपना रिश्ता खत्म कर दिया है. इसके पीछे की वजह क्या है, यह तो नहीं पता. लेकिन हफ्ते पहले ही वो अलग हो चुके हैं. इस वक्त अपने-अपने काम में बिजी हैं. प्यार का रिश्ता तो खत्म हो गया है, लेकिन एक रिश्ता है, जो अब भी बना रहेगा वो है- दोस्ती का. खैर आज आपको बताते हैं कि दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2023 में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. अक्सर पार्टी और अवॉर्ड फंक्शन में भी साथ दिखाई देते थे. ज्यादातर लोगों को लगता है कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी. पर ऐसा नहीं है. पहली बार वो कहां मिले थे, यह खुद विजय वर्मा ने बताया था.
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
विजय वर्मा ने बताया था कि वो एक रैपअप पार्टी करना चाहते थे. जहां सिर्फ 4 ही लोग आए थे. यह वो दिन था जब पहली बार विजय वर्मा ने तमन्ना को कहा था कि वो उनके साथ हैंगआउट करना चाहते हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद ही सबकुछ शुरू नहीं हुआ था. दोनों की पहली डेट को 20-25 दिन लग गए थे. यहां से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
तमन्ना के लिए क्या थे विजय वर्मा?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक ऐसा मौका नहीं छोड़ते थे, जब प्यार का इजहार न किया हो. उन्होंने विजय वर्मा को अपना हैप्पी प्लेस बताया था. साथ ही कहा था कि विजय ने उन्हें बिना किसी एटिट्यूड के अप्रोच किया था. कई पार्टी में तो विजय वर्मा तमन्ना का बैग टांगते हुए भी दिख चुके हैं. लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.
हालांकि, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की तरफ से अबतक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है. पर ब्रेकअप की खबरें पिंकविला की तरफ से कंफर्म बताई गई है. वजह नहीं पता लगी है, लेकिन दोनों अब भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. दूसरे कपल्स की तरह इन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी नहीं शेयर किया है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तस्वीरें डिलीट कर दी गई है. जी हां, कुछ तस्वीरें अब दिख नहीं रही हैं. जबकि कुछ अब भी अकाउंट में शो हो रही हैं.
