
कान में आयोजित ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025’ में एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स शिकरत कर रहे हैं. अब मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. करण जौहर 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया है. करण ने बताया कि उनके पिता ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ सिर्फ 5000 हजार डॉलर (2002 में ये सिर्फ दो लाख 10 हज़ार रुपये के बराबर थे) में बेच दी थी. जबकि इसका बजट 54 करोड़ रुपये से ज्यादा था.
कान्स में हुई थी डील
करण जौहर इससे पहले साल 2013 में कान फिल्म फेस्टिवल में आए थे. जबकि इससे पहले वो अपने पिता और दिग्गज फिल्म मेकर यश जौहर के साथ 2002 में कान्स का हिस्सा बने थे. यहां पर तब यश जौहर ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर खान की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की डील की थी.
2 लाख में बेच दी फिल्म
कान्स में भारत पैवेलियन में एक सेशन के दौरान करण ने कहा, ”कान्स से जुड़ी मेरी कई भावनात्मक यादें हैं. मुझे याद है कि 2002 में मैं अपने पिता के साथ यहां आया था. उन्होंने यहां एक डील की और हमने कभी खुशी कभी गम के यूरोपियन राइट्स 5000 डॉलर (उस वक्त के हिसाब से ये 2.10 हज़ार रुपये के करीब बने थे) में बेचे. मुझे लगा कि यह बहुत कम है और मैंने अपने पिता से इस बारे में पूछा. उन्होंने मुझसे कहा, ‘देखो, हमें कहीं से तो शुरुआत करनी ही होगी.”
54 करोड़ था फिल्म का बजट
मल्टीस्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का बजट पहले 24.5 करोड़ रुपये था, लेकिन बाद में इसमें तीस करोड़ रुपये का इजाफा और हो गया था. ऐसे में फाइनली बजट 54.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. इस पिक्चर के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाले निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि तब के हिसाब से ये रकम बहुत बड़ी थी.
इतने करोड़ हुई थी कमाई
‘कभी खुशी कभी गम’ हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 23 साल पहले रिलीज हुई इस पिक्चर ने भारत के साथ ही वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई की थी. दुनयाभर में इसका कारोबार 136 करोड़ रुपये हुआ था और ये पिक्चर टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर रही.
