
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग रहते हैं. सिनेमाघरों में फिल्म डंस को एन्जॉय कर चुके फैंस अब फिल्म के गाने यूट्यूब पर एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म का दूसरा गाना ‘डर लागे सटला पर’ रिलीज हो गया है. लगभग 5 दिनों में खेसारी लाल के इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल का ये गाना फैंस को पसंद आ रहा है और इसमें उनका लुक भी काफी वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस का ट्रेलर जब आया था तब खूब पसंद किया गया था और वो भी ट्रेंडिंग ही रहा. अब इस फिल्म का गाना यूट्यूब पर 7वें नंबर पर आ गया है और फैंस इसे एन्जॉय भी कर रहे हैं. फिल्म को कितने व्यूज मिले और ये फिल्म आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं, आइए जानते हैं.
खेसारी लाल का ‘डर लागे सटला पर’ है यूट्यूब पर ट्रेंडिंग
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर 15 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया गाना ‘डर लागे सटल पर’ खबर लिखे जाने तक 925,801 व्यूज मिल चुके हैं और जल्द ही इसके 1 मिलियन व्यूज हो जाएंगे. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसे खेसारी लाल और श्वेता सेन पर फिल्माया गया है. इस गाने का म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है और बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं.
इसी फिल्म का पहला गाना ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ 23 मार्च को रिलीज किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जिसे खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है और उसे भी खेसारी लाल, श्वेता सेन पर फिल्माया गया है.
कब रिलीज हुई फिल्म डंस?
धीरज ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म डंस 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अब ये फिल्म ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन नाम के यूट्यूब पर देख सकते हैं जो 18 अप्रैल को रिलीज की गई थी. खेसारी लाल की इस फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब एक के बाद एक ये फिल्म यूट्यूब पर रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म में श्वेता सेन ही लीड एक्ट्रेस हैं और खेसारी लाल का खूंखार अवतार भी आपको इसी फिल्म में देखने को मिलेगा.
खेसारी लाल अपने फैंस को बोल चुके हैं कि उनके गानों पर ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाएं और लोग सोशल मीडिया पर उनके गानों पर वीडियो भी बनाते हैं. खेसारी लाल के ज्यादातर गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग रहते हैं इसलिए उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है.
