
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान न सिर्फ भारत बल्कि वो दुनिया के चौथे सबसे रईस एक्टर हैं. शाहरुख खान के पास कई लग्जरी और महंगी चीजें हैं. उनकी सबसे कीमती और चर्चित चीजों में उनका बंगला ‘मन्नत’ शामिल है. ये बी टाउन के सबसे पॉपुलर घरों में से एक है. शाहरुख के इस बेहद कीमती घर में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 47 साल पहले अभिनेता का घर कैसा दिखता था? इसकी झलक बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की एक फिल्म में दिखाई दी थी.
47 साल पहले राजेश खन्ना की फिल्म में दिखा था शाहरुख का मन्नत
शाहरुख खान का घर मुंबई के बांद्रा में बैंडस्टैंड के पास स्थित है. ये समंदर के बिल्कुल करीब है. शाहरुख खान के घर को राजेश खन्ना की फिल्म ‘चलता पुर्जा’ के एक सीन में देखा गया था. फिल्म में राजेश खन्ना, राकेश रोशन और परवीन बाबी जैसे सितारे थे. चलता पुर्जा में गुंडों से बचने के लिए जब राजेश खन्ना की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भागती हैं तब मन्नत भी नजर आता है.
सोशल मीडिया पर इस सीन की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें आप मन्नत को देख सकते हैं. हालांकि कई फैंस के लिए अभिनेता के घर को फिल्म की क्लिप में पहचानना आसान काम नहीं होगा. इसमें आस-पास और भी कई घरों और बिल्डिंग की झलक दिखाई दे रही है.
शाहरुख ने 13 करोड़ में खरीदा था ‘मन्नत’
शाहरुख खान ने इस घर को साल 2001 में ‘बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट’ से खरीदा था. तब इसका नाम ‘विला विएना’ था. शाहरुख ने इसके लिए 13 करोड़ रुपये चुकाए थे. पहले अभिनेता ने इसका नाम ‘जन्नत’ रखा था. हालांकि बाद में उन्होंने जन्नत को बदलकर ‘मन्नत’ कर दिया था.

अब 200 करोड़ रुपये है कीमत
शाहरुख खान ने इस बंगले के लिए 2 करोड़ रुपये एडवांस चुकाए थे और बाद में धीरे-धीरे वो भुगतान करते गए. साल दर साल मन्नत की कीमत में भी इजाफा होता गया. आज 24 साल बाद इसकी कीमत ने आसमान छू लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के मन्नत की कीमत अब 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
मन्नत – सोशल मीडिया
