
एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मंगलवार, 25 नवंबर को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर से पूछताछ की थी. उनसे तकरीबन 5 घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे. सिद्धांत के साथ एएनसी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को भी तलब किया था. 26 नवंबर, बुधवार को वो मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल में पहुंचे, जहां उनसे लंबी पूछताछ हुई.
ओरी को 1 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, वो 1 बजकर 37 मिनट पर एनसी यूनिट के दफ्तर पहुंचे. जब वो पूछताछ के लिए पहुंचे तो एएनसी दफ्तर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. मीडिया इस मामले को लेकर उनसे सवाल-जवाब कर रही थी, लेकिन वो बिना कुछ बोले अंदर चले जाते हैं. वहीं एएनसी दफ्तर में उनसे तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ चली है.
एक नहीं, दो ड्रग्स मामले
ANC घाटकोपर यूनिट के DCP और उनकी स्पेशल टीम ने ओरी का बयान दर्ज किया है. पूछताछ दो अलग-अलग ड्रग मामलों से जुड़ी हुई है. पहला मामला 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स का है और दूसरा 2 करोड़ रुपये का. ओरी के ऊपर दुबई और अबू धाबी में ड्रग्स और रेव पार्टियों में शामिल होने का आरोप है. ओरी के आरोप है उनकी नजदीकियां सलीम डोला और ताहिर डोला से है, जो इस केस में फरार है.
ड्रग पैडलर सलीम शेख और मोहम्मद सुहैल, जिन्हें अबू धाबी से डिपोर्ट कर दुबई के रास्ते भारत लाया गया था, उन्होंने अपने बयान में बड़ा खुलासा किया. बयान में ओरी के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स और बिज़नेसमैन के नामों का भी जिक्र. जैसे- श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, नोरा फतेही, हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर, रैपर लोका, जीशान सिद्दीकी, डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान. सिद्धांत और ओरी से पूछताछ हो चुकी है और एक-एक करके बाकी लोगों से भी पूछताछ होगी. हालांकि, इन सेलेब्स के नाम सीधे तौर पर जांच में अब तक साबित नहीं हुए हैं. केवल आरोपियों के बयान के आधार पर ANC पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
पिछले साल सांगली में मेफेड्रोन के एक अवैध फैक्ट्री से मुंबई पुलिस ने 126 किलो ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत करीब 252 करोड़ रुपये के आसपास थी. साथ ही घाटकोपर से भी 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी. ये ड्रग्स मामला माफिया सलीम डोला और उसके बेटे ताहिर डोला से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में सितारों के भी नाम आ रहे हैं, जिसको लेकर एक-एक करके पूछताछ जारी है.
