
सनी देओल ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. अपनी फिल्मों के अलावा सनी अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस के बीच सुर्खियों में रहे हैं. उनका अपनी डेब्यू फिल्म की एक्ट्रेस अमृता सिंह से अफेयर चला था. लेकिन इसी बीच उन्होंने पूजा देओल से शादी कर ली थी. शादी के बाद सनी का कथित तौर पर 11 साल तक अक्षय कुमार की सास और दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से भी अफेयर रहा.
सनी देओल और डिंपल दोनों ही शादीशुदा थे, इसके बावजूद उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया था. डिंपल की शादी राजेश खन्ना से हुई थी. लेकिन वो बाद में अनबन के चलते राजेश का घर छोड़ चुकी थीं और फिर फिल्मों में वापसी की तो सनी के साथ उनका नाम खूब जोड़ा गया. इतना ही नहीं सनी ने अपनी फिल्म ‘दामिनी’ में भी डिंपल कपाड़िया को लेने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन ये फिल्म मीनाक्षी शेषाद्रि की झोली में गिरी. इससे पहले माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी हसीनाओं को भी इसका ऑफर मिला था.
माधुरी-श्रीदेवी की न के बाद मीनाक्षी को मिली ‘दामिनी’
‘दामिनी’ साल 1993 में रिलीज हुई थी और उस दौर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक रही. इसमें सनी देओल ने सपोर्टिंग रोल निभाया था, लेकिन वो छा गए थे. जबकि ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में थे. मीनाक्षी ने दामिनी में दामिनी नाम का ही किरदार निभाया था. हालांकि मीनाक्षी इसके लिए पहली पसंद नहीं थीं. उनसे पहले ये किरदार श्रीदेवी और माधुरी को भी ऑफर किया गया था. लेकिन बात नहीं बन पाई.
सनी चाहते थे डिंपल बने ‘दामिनी’ का हिस्सा
कहा जाता है कि सनी देओल, डिंपल संग अपनी नजदीकियों के चलते उन्हें ‘दामिनी’ में लेना चाहते थे. वहीं ऋषि कपूर, श्रीदेवी के पक्ष में थे. हालांकि सनी और ऋषि दोनों की ही एक न चली और मेकर्स ने मीनाक्षी को कास्ट किया. फिल्म में मीनाक्षी काफी पसंद की गईं और उन्हें इससे गजब की पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
2 करोड़ बजट, कमाई 11 करोड़ से ज्यादा
दामिनी 32 साल पहले 30 अप्रैल 1992 को रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी पिक्चर का हिस्सा अमरीश पुरी, टीनू आनंद, कुलभूषण खरबंदा और परेश रावल भी थे. इसका बजट सिर्फ 2 करोड़ रुपये था, जबकि इसने दुनियाभर में 11.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
