
ईद के मौके पर Sikandar सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. Salman Khan एक्शन फिल्म सिकंदर के साथ थिएटर में लौट रहे हैं. बीते दिन मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया, जिसे देखने के बाद फैन्स का इस बात पर यकीन पक्का हो गया है कि ये फिल्म 1000 करोड़ तो छापेगी ही छापेगी. हालांकि मेकर्स ने टीजर में कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसपर यकीनन आपने गौर नहीं किया होगा. सलमान खान की सिकंदर का कनेक्शन सीधा पैन इंडिया सुपरस्टार Prabhas के साथ जोड़ दिया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कब हुआ. चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं.
27 फरवरी को टीजर आने वाला है, इस बात का ऐलान मेकर्स ने 26 फरवरी को ही कर दिया था. फैन्स भी सिकंदर की झलक देखने के लिए काफी बेताब थे. हालांकि पहले भी एक टीजर शेयर किया गया था, लेकिन पहले वाले टीजर का सिकंदर की फिल्म से कोई कनेक्शन फील नहीं हो रहा था. लेकिन जो कल टीजर आया है, इसमें फिल्म की झलक और कहानी का हिंट देखने को मिलता है. फिल्म के टीजर में कई डायलॉग सुनने को मिलते हैं और इन्हीं में से एक डायलॉग के साथ प्रभास का कनेक्शन जुड़ा है.
‘सिकंदर’ का प्रभास की फिल्म से जुड़ा कनेक्शन
टीजर की शुरुआत में सलमान खान की एंट्री के साथ बैकग्राउंड में एक डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें सलमान कहते हैं कि दादी ने नाम सिकंदर रखा था…दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साब. बस हमें इस टीजर में इसी बात पर गौर करना है कि प्रजा ने सलमान को राजा साब का नाम दिया है. ये बात तो किसी से नहीं छिपी है कि प्रभास की अगली फिल्म का नाम भी राजा साब है, जो सिकंदर की रिलीज के 13 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
‘सिकंदर’ को टक्कर दे सकती है प्रभास की फिल्म
28 मार्च को जहां सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं 10 अप्रैल को सुपरस्टार प्रभास राजा साब के साथ थिएटर में एंट्री करेंगे. अब ऐसे में सिकंदर में सलमान खान के राजा साब वाले नाम पर ज्यादा फोकस किया गया तो दोनों फिल्मों को आपस में जोड़कर देखना तय हो जाएगा. हालांकि दोनों ही दो अलग-अलग फिल्में हैं. सलमान की सिकंदर जहां पूरी तरह से एक्शन मास फिल्म है, वहीं प्रभास की राजा साब हॉरर कॉमेडी फिल्म है. पहली बार प्रभास को इस तरह की फिल्म में काम करते हुए देखा जाएगा.
