
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. वो एसएस राजामौली और महेश बाबू की बिग बजट फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने लंबे वक्त के बाद अपने देश में होली का त्योहार मनाया है. होली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने जमकर रंग उड़ाए और जश्न की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर प्रियंका एसएसएमबी 29 के सेट से होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “ये होली काम करते हुए गुजरी. दुआ है जो लोग होली मना रहे हैं वो खूब खुश रहें और अपनों के साथ इसकी खुशियां मनाएं.” प्रियंका ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उनके गालों पर रंग लगा हुआ दिख रहा है और वो दिल से मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका फिल्म के क्रू के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं.
विलेन होंगी बनेंगी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ओडिशा में राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ओडिशा पहुंचने पर एयरलाइन के स्टाफ के साथ भी तस्वीरें शेयर की थीं. राजामौली ने अब तक आधिकारिक तौर पर अपनी इस फिल्म का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म के बारे में कई जानकारी वक्त वक्त पर सामने आती रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका फिल्म में विलेन का रोल निभा रही हैं. हालांकि उनका रोल काफी अहम हैं और अपने रोल के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
1000 करोड़ है बजट
राजामौली की इस फिल्म का बजट भी 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अगर ये सच है तो प्रियंका और महेश बाबू की ये फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म हो जाएगी. हालांकि राजामौली बड़े बजट वाली दमदार फिल्में ही बनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर काफी पहले से ही बज़ बनना शुरू हो गया है. अभी फिल्म का नाम हालांकि तय नहीं हुआ है.
