
फिल्मी दुनिया में कोई भी कुछ करें, तो वो बाच किसी भी तरह से छिप नहीं सकती, तो सोचिए सोशल मीडिया पर ऐसा कैसे हो सकता है. ये बात इसलिए की जा रही है क्योंकि हाल ही में मीका सिंह ने एक बड़ी गलती कर दी है, जो कि सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई है. दरअसल, हाल ही में एक मीडिया संस्थान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियदर्शन की फोटो शेयर करते उनकी बॉलीवुड से रुखसती की बात लिखी. लेकिन मीका सिंह ने इसे उनकी डेथ की खबर समझकर उसके कैप्शन में श्रद्धांजलि दे दी.
प्रियदर्शन फिल्मी दुनिया के जाने माने फिल्ममेकर हैं, हालांकि फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि ‘हेरा फेरी 3’ प्रियदर्शन की आखिरी फिल्म हो सकती है, जिसके बाद वो बॉलीवुड से विदा ले लें. हालांकि, इसी खबर को सोशल मीडिया पर एक संस्थान ने शेयर किया, लेकिन मीका सिंह ने इस पोस्ट को उनकी डेथ की पोस्ट समझ लिया और कैप्शन में ओम शांति लिख दिया.
लोग बताने लगे मीका की गलती
हालांकि, जब लोगों का ध्यान मीका के कमेंट पर पहुंचा, तो लोगों ने उन्हें उनकी गलती बताई. एक यूजर ने उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, वो जिंदा हैं सर. हालांकि, इस पर कुछ यूजर ने मीका सिंह की चुटकी भी ली है, जिसमें एक यूजर ने लिखा कि मीका पाजी फिर टाइट हो गए, इसके साथ उसने हंसने वाली इमोजी भी लगाई. तो एक और कमेंट आया कि सस्ते नशे ऐसा करवा देते हैं, मत किया करो पाजी.

क्या है रिटायरमेंट का मामला?
प्रियदर्शन की बॉलीवुड से रुखसती की बात करें, तो हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो अपनी 100वीं फिल्म के बाद रिटायर हो सकते हैं. ऐसे देखा जाए, तो फिलहाल उन्होंने अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला का काम खत्म किया है. वहीं उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट में अभी ‘हेरा फेरी 3’, ‘हैवान’ और एक मोहनलाल के साथ फिल्म है जिसका टाइटल सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा, मैं इन सभी फिल्मों का काम पूरा करके रिटायर होने का सोच रहा हूं.
