‘अल्लाह के बंदे’ और ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके फारूक कबीर की वेब सीरीज ‘सलाकार: द लीजेंड ऑफ एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंडियन स्पाई’ हाल ही में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। यह सीरीज साल 1970 के दशक में भारत-पाक संबंधों की तनावपूर्ण पृष्ठभूमि पर आधारित है। जब इंडियन स्पाई ने पाकिस्तान के जनरल जियाउल हक के परमाणु बम बनाने की योजना को बर्बाद कर भारत को जीत दिलाई थी। अब पाकिस्तान ने आर्मी चीफ असीम मुनीर का बयान आया है कि विश्व की आधी आबादी को खत्म कर देंगे। हाल ही में सीरीज के डायरेक्टर फारूक कबीर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। वह कहते है कि असीम मुनीर पाकिस्तान आर्मी के चीफ नहीं, बल्कि तानाशाह है। हमारी सरकार और आर्मी चुप नहीं रहेगी। पढ़िए फारूक कबीर से हुई बातचीत के कुछ खास अंश.. इस सीरीज में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी न्यूक्लियर प्रोग्राम को किस तरह से इंडियन स्पाई ने बर्बाद करके भारत को जीत दिलाई। दूसरी तरफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर का बयान कि विश्व की आधी आबादी को खत्म कर देंगे। यह बात आपकी कहानी से बहुत मेल खाती है, आप क्या क्या कहना चाहेंगे? सबसे पहले तो मैं यह बता दूं कि असीम मुनीर पाकिस्तान आर्मी के चीफ नहीं, बल्कि Dictator( तानाशाह) हैं। हमारी सीरीज में यह चीज इस लिए जरूरी है कि उस वक्त जो भी स्पाई ऑपरेशन हुआ था। उसने पाकिस्तान को न्यूक्लियर प्रोग्राम में दस साल पीछे कर दिया था। उस समय पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर पावर नहीं था। पाकिस्तान के जनरल जियाउल हक की ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ट्रेनिंग हुई थी। उनको इस बारे में जानकारी दी कि कैसे पाकिस्तान को परमाणु संपन्न बनाया जाए। जनरल जियाउल हक ने पाकिस्तान में राष्ट्रपति के तौर पर 10 साल तक शासन किया। उनके बाद जनता की चुनी हुई किसी सरकार ने पांच तक शासन नहीं किया। आज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की वहां नहीं चलती है। असीम मुनीर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलकर आते हैं और न्यूक्लियर को लेकर बेतुका बयान देते हैं। उनको वर्ल्ड व्यू की समझ नहीं है। भारत हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है, पाकिस्तान ऐसा देश है जो हर तरीके से हमें पीछे खींचना चाहता है। अभी वो भारत की ताकत को पूरी तरह से नहीं समझ पा रहे हैं। क्या आप को ऐसा लगता है कि ट्रंप के पंप करने से ये लोग कुछ ज्यादा ही उछल रहे हैं? ट्रम्प जिसको भी पंप करते हैं वो गलत रास्ते पर जाने लगता है। चाहे वो इजराइल हो या पाकिस्तान। इनकी अपनी कुछ समझ नहीं है। दुनिया तरक्की कर रही है और पाकिस्तान के तानाशाह बेतुके बयानों में उलझे हुए हैं। इस सीरीज की कहानी सच्चाई के कितनी करीब है? इस सीरीज की कहानी सच के काफी करीब है। इसमें जो फिक्शन है वह भी सच्चाई से जुड़ा हुआ है। वह सच्चाई के सार को छोड़कर नहीं भटकती है। उसी सच के सार को लेकर कहानी की अलग-अलग परतें खोलते हैं। इसका पार्ट 2 कब आ रहा है? यह तो जियो हॉटस्टार वाले ही बताएंगे। वैसे इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। अगर ओटीटी प्लेटफार्म को लगेगा कि इसका पार्ट 2 आ सकता है तो जरूर उसपर काम किया जाएगा। अगली फिल्म कब आएगी, किसी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है क्या? मैं हमेशा आदतन कुछ ना कुछ लिखता रहता हूं। कुछ प्रोड्यूसर और एक्टर से बात चल रही है। स्क्रिप्ट लेकर हमेशा पहुंच जाता हूं। देखते हैं कब शुरू होता है। फिल्म का जॉनर क्या होगा? अभी जो डायरेक्ट करने जा रहा हूं वह इमोशनली और फिजिकली वायलेंस फिल्म है। उसका वायलेंस बहुत ही मजबूत और गहरे इमोशन से आता है। वह कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है। क्या आपको लगता है कि ‘एनिमल’ के बाद इस तरह की कहानियों को लोग स्वीकार कर रहे हैं? ‘एनिमल’ जॉनर वेडिंग फिल्म थी। इसे किस जॉनर में डाल सकते हैं। यह कहना मुश्किल है। इसे रिवेंज ड्रामा कहें या फिर पिता-पुत्र की कहानी कहें। इसने बहुत सारे जॉनर को वेंड करके अपना एक अलग जॉनर बनाया है। जो कि बहुत अच्छी चीज है। क्योंकि अब एनिमल जैसी कहानियों के लिए रास्ता खुल गया है। इस तरह की कहानियों को दर्शक अब स्वीकार करने लगे हैं। इमोशनल ड्रामा, थ्रिलर जैसी जॉनर की फिल्में बना चुके हैं, क्या आपके मन में कॉमेडी जैसी फिल्में करने का विचार है? मैं बिल्कुल अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाना चाहूंगा। इसमें कॉमेडी जॉनर की भी फिल्में शामिल है। इस मामले में मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बढ़िया है। मेरे पास एक कॉमिक स्क्रिप्ट भी है। उम्मीद करते हैं कि उस पर भी काम जल्दी शुरू हो।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
