
Raj Kundra Summoned: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें तलब किया है. राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्हें 15 सितंबर को EOW के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है. ये मामला 60.48 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है.
बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनकी रकम Best Deal TV Pvt. Ltd. कंपनी में निवेश के नाम पर ली गई थी. लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल बिजनेस की जगह दूसरी चीजों में हुआ. दीपक कोठारी के आरोपों की जांच के लिए ही आर्थिक अपरधा शाखा राज कुंद्रा से पूछताछ करना चाहती है.
विदेश यात्रा पर रोक
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त के महीने में राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी पर भी केस दर्ज किया था और जांच जारी है. केस दर्ज होने के कुछ समय बाद EOW ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था. इससे दोनों की विदेश यात्रा पर रोक लगी हुई है.
राज कुंद्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और जल्द ही सच सामने आ जाएगा. अब राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने आर्थिक अपराध शाखा जाएंगे.
दीपक कोठारी को वापस नहीं मिले पैसे
जब पिछले महीने दीपक ने राज कुंद्रा पर शिकायत दर्ज कराई थी तो उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि साल 2015 में शिल्पा और राज ने अपनी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी के लिए लोन लेने के लिए उनसे संपर्क किया था और सालाना 12 प्रतिशत का ब्याज देने का भी वादा किया था. साथ ही बाद में दोनों ने उनसे अनुरोध किया था कि रकम को लोन से निवेश से बदला जाए. उन्हें अब तक ये पैसे वापस नहीं किए हैं. अब देखना होगा कि राज कुंद्रा से पूछताछ के बाद क्या जानकारी सामने आती है.
