
Dharmendra: दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्हें लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार बातें कर रहे हैं. किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए याद किया तो किसी ने अभिनेता के बारे में इंटरव्यू में बात की है. अब मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार ने भी धर्मेंद्र को याद किया है और इस दौरान उन्होंने ये खुलासा भी किया कि एक वक्त पर उन्हें धर्मेंद्र से जलन होने लगी थी. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
बता दें कि राखी गुलजार ने अपने शुरुआती दौर में कई फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं. अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे दिग्गजों के अलावा उन्होंने धर्मेंद्र के साथ भी काम किया. वो फिल्म ‘करण अर्जुन’ में शाहरुख खान और सलमान खान की मां का किरदर भी निभा चुकी हैं.
राखी के पहली हीरो थे धर्मेंद्र
राखी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ के जरिए की थी. ये पिक्चर साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसमें राखी के साथ धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए थे. ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ पॉपुलर सॉन्ग भी इसी फिल्म का है. राखी ने इंटरव्यू में कहा, ”वो मेरे पहले हीरो थे. मैंने एक यंग विधवा का किरदार निभाया था. ये पूरी स्टोरी उनके किरदार के इर्द-गिर्द बेस्ड थी. फिल्म के अधिकतर हिस्से में उन्होंने एक सरदार जी का रोल निभाया था जो बदला लेना चाहता है.”

धर्मेंद्र ने की थी एक्ट्रेस की मदद
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ”मैं बस शुरू कर रही थी और समझ नहीं आ रहा था कैमरे को कैसे फेस करूं? मुझे हिंदी में लाइन्स बोलनी भी नहीं आ रही थी. अगर चीजें गलत होती तो मैं क्विट करने के लिए तैयार थी, लेकिन धर्मेंद्र ने मेरा ध्यान रखा और कोशिश की मुझे किसी चीज से नुकसान ना हो. इसके बाद हमें ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला.”
धर्मेंद्र से क्यों हुई थी राखी को जलन?
1973 में आई फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में फिर से राखी और धर्मेंद्र की जोड़ी बनी थी. राखी ने आगे कहा, ”जिस तरह से विजय आनंद (डायरेक्टर) ने हम दोनों को प्रेजेंट किया था वो क्लासी और सेंसिटिव था. वहीं जो गाना था ‘पल पल दिल के पास’ वो मेरा फेवरेट हिंदी गाना है. मैं अब भी उसे गुनगुनाती हूं हर दिन.” उन्होंने आगे बताया, ”मैं काफी जलन महसूस कर रही थी, क्योंकि उस गाने के लिप-सिंक धर्मेंद्र जी को करने को मिले थे.”
