आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा फ्रेंचाइजी के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़े वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा करेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वो जल्द ही इससे जुड़ा दस्तावेज जारी करेंगे। 29 मई को राज कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल लिंक्डइन हैंडल पर राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर पर गंभीर मिसकंडक्ट का आरोप लगाते हुए फाइनेंशियल सबूत जारी करने की बात कही है। राज कुंद्रा ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए बताया है कि वो 2 जून को इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में ऑफशोर स्ट्रक्चर के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और छिपे हुए लेनदेन का भी जिक्र किया है, जो प्रमोटर के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में शामिल होने की तरफ इशारा करता है। लिंक्डइन पर राज लिखते हैं- ‘मैं जल्द ही ऑफशोर स्ट्रक्चर के जरिए मनी लान्ड्रिंग और राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़े गंभीर फाइनेंशियल मिसकंडक्ट, छिपे हुए लेनदेन को उजागर करने वाले डॉक्यूमेंटेड एविडेंस जारी करूंगा। इसमें को-प्रमोटर राइट्स और हकों का जानबूझकर दमन, शेयरधारक लेन-देन में धोखाधड़ी और हेरफेर का तरीका शामिल है। सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी और दस्तावेज खुद ही सब कुछ बयां कर देंगे।’ राज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टैग करते हुए एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था ‘कर्मा बोल’। वो चाहते हैं कि बीसीसीआई इस पर ध्यान दें। एक और फोटो पोस्ट शेयर करके बताया गया है कि प्रेस कॉफ्रेंस की जगह पीआर टीम मंडे को बताएगी। बता दें कि साल 2009 में, राज कुंद्रा और उनकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लगभग 15.4 मिलियन में राजस्थान रॉयल्स में 11.7% हिस्सेदारी खरीदी थी। हालांकि, 2015 में राजस्थान रॉयल्स पर मैच और स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा और टीम को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। राज कुंद्रा मामले में दोषी पाए गए थे और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। इस मामले के बाद राज और शिल्पा फ्रेंचाइजी से अलग हो गए थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
