
करीब पांच साल पहले दुनिया छोड़ चुके हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर इरफान खान ने अपने संजीदा अभिनय से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. अब उनके बेटे बाबिल खान भी पिता की राह पर हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘लॉग आउट’ को काफी तारीफें मिल रही हैं. अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर बाबिल चर्चा में हैं.
बाबिल ने फिल्म की रिलीज से पहले इंटरव्यू में खुद को लेकर और फिल्म के बारे में ढेर सारी बातचीत की थी. वहीं अब एक हालिया इंटरव्यू में इरफान के बेटे ने वो किस्सा शेयर किया है जब उन्होंने अपना मोबाइल अंडमान महासगार में फेंक दिया था. उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया.
बाबिल ने समुद्र में फेंक दिया था अपना फोन
बाबिल ने हाल ही में स्क्रीन को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वो अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीना पसंद करते हैं और इस वजह से उन्होंने अपना फोन तक समुद्र में फेंक दिया था. दरअसल उन दिनों बाबिल छुट्टियों पर थे और जब उनके पास एक ब्रांड ने किसी प्रोजेक्ट के लिए कॉल किया तो उन्होंने अपना फोन फेंक दिया था.
बातचीत के दौरान बाबिल ने कहा कि वो सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्हें सोशल मीडिया की इतनी आदत नहीं है. इसके बाद उन्हें एक किस्सा याद आ गया. अभिनेता ने कहा, ”मैंने एक बार अपना फोन अंडमान महासागर में फेंक दिया था. क्योंकि किसी ने मुझे बुलाया था, मैंने कहा, ‘मैं स्कूबा डाइविंग कर रहा हूं, तुम्हें क्या चाहिए?’ उन्होंने कहा, ‘तुम्हें वापस आना होगा, तुम्हें ये ब्रांड करना है. मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं अभी आता हूं, मुझे पांच मिनट दो.” इसके बाद बाबिल ने अपना फोन समुद्र में फेंक दिया था.
‘मैं रोता हूं, नफरत महसूस करता हूं
एक्टर ने आगे बताया, ”मैं अपनी शर्तों पर जीता हूं और कोई भी मुझे ऐसा करने से नहीं रोक सकता. मैं पूरी भावनाओं के साथ जीता हूं. मैं रोता हूं, मैं नफरत महसूस करता हूं, मैं नफरत का जवाब भी देता हूं. मैं एक शर्मीला व्यक्ति हूं, लेकिन मैं अपने तरीके से जिंदगी जीने से नहीं कतराता.”
कहां देख सकते हैं ‘लॉग आउट’?
‘लॉग आउट’ का डायरेक्शन अमित गोलानी ने किया है. फिल्म में बाबिल के साथ रसिका दुग्गल, गंधर्व दीवान और निमिषा नायर भी अहम किरदारों में हैं. ये पिक्चर 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है.
