
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने तो फिल्मी दुनिया में अपनी कमाल की पहचान बनाई है, लेकिन उनके बेटे बाबिल खान ने बहुत कम समय में अपना अलग नाम कमाया है. लेकिन, कुछ वक्त पहले बाबिल को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे थे, साथ ही उन्होंने कई एक्टर्स के बारे में भी बात की थी. लेकिन अब लंबे ब्रेक के बाद बाबिल सोशल मीडिया पर वापस लौट आए हैं.
बाबिल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट के साथ उन्होंने काफी इमोशनल कैप्शन शेयर किया है, जो उनकी स्थिति को दिखाता है. हालांकि, बाबिल की वापसी के बाद से इंडस्ट्री के कई सितारे उनके सपोर्ट में आ गए हैं और उन्हें हिम्मत दी है. बाबिल के पोस्ट की बात करें, तो उन्होंने रेड स्वेटर में खुद की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक कविती लिखी है.
मेरी टी-शर्ट पर खून के निशान हैं
बाबिल ने अपनी पोस्ट में लिखा है मेरा मतलब किसी की बात छुपकर सुनना नहीं था, बस ये कांच का घर है, जिसकी दीवारें बहुत पतली हैं. मैंने दिल की बात हमेशा खुलकर कही, अब मेरी टी-शर्ट पर खून के निशान हैं, यानी दिल बहुत जख्मी है. मुझे ठीक होने के लिए कुछ वक्त चाहिए था, मेरे अंदर के डर और तकलीफों ने मुझे गहरे घाव दिए हैं. नींद ना आने और घबराहट के बीच, मैंने कुछ ऐसी बातें कह दी जो शायद अजीब लगी.
इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक ने किया सपोर्ट
आगे उन्होंने लिखा कि मैं मदद के लिए पुकार रहा था, लेकिन अपनी बातों को दबा नहीं पाया. इस सबका असर मेरे शरीर और मन दोनों पर पड़ा, मेरी रूह थक चुकी थी इस दबाव से. और फिर मैंने खुद से कहा, “तुम अपनी गर्लफ्रेंड से लड़ रहे थे और मैं अपनी डिप्रेशन से लड़ रहा था, रुको जरा सोचो.” बाबिल की इस वापसी पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक ने उन्हें सपोर्ट किया. एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए हौसला बढ़ाया.
