<p style=”text-align: justify;”><strong>Arpita Khan Performed Ganga Aarti: </strong>सलमान खान की बहन अर्पिता खान हाल ही में अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं. यहां उन्होंने गंगा आरती की और विधि-विधान के साथ पूजा की. दरअसल वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों पर दैनिक रूप से मां गंगा की आरती की जाती है. इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध दशास्वामेध घाट पर होने वाली संध्या आरती में अर्पिता भी अपने परिवार संग पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्पिता खान ने दशास्वामेध घाट पर भाव विभोर होकर मां गंगा की आरती देखी. इसके साथ ही उन्होंने विधि विधान से मां गंगा का पूजन भी किया. उनके साथ उनके बेटे भी दिखाई दिए. पिंक कलर का प्रिंटेड सूट पहने अर्पिता बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी पेयर किया था. वहीं उनका बेटा लाल रंग का कुर्ता पायजामा पहने नजर आया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/28/c2d58d6d9514de3268835056f34763071745860308705646_original.JPG” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/28/c1ef4c1973d74085f100f3025d67b9841745859690876646_original.JPG” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंगा आरती देखकर खुश हुईं अर्पिता<br /></strong>गंगा आरती करने और पूजा खत्म करने के बाद अर्पिता खान ने अपने जज्बात भी जाहिर किए. उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती देखकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह जल्द ही दोबारा वाराणसी आना चाहेंगी. पिता और उनके परिवार को प्रसाद भी सौंपा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो बच्चों की मां हैं अर्पिता शर्मा<br /></strong>बता दें कि अर्पिता खान ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी. अब उनकी शादी को 11 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं. अर्पिता ने 30 मार्च 2016 को अपने पहले बच्चे आहिल शर्मा का वेलकम किया था. वहीं 27 दिसंबर 2019 को कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम आयत शर्मा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन फिल्मों में दिखे अर्पिता के पति<br /></strong>सुपरस्टार सलमान खान की बहन होकर भी अर्पिता खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हालांकि उनके पति आयुष शर्मा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आयुष ने 2018 की फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू किया था. 2021 में एक्टर सलमान खान के साथ ‘अंतिम’ में नजर आए. वहीं 2024 में उनकी फिल्म ‘रुसलान’ भी आई थी. हालांकि इन तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
