प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक्ट्रेस फिल्मों में नहीं आना चाहती थी। प्रियंका की मां ने उनके शुरुआती करियर को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2002 में एक्ट्रेस तमिल फिल्म थमिजहन में काम करने के लिए कैसे मानी थीं। फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं प्रियंका- मां मधु चोपड़ा प्रियंका की मां ने हाल ही में लेहरें रेट्रो के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा- प्रियंका ने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया था, लेकिन फिर फिल्म के मेकर्स ने किसी तरह उसके भाई से कॉन्टैक्ट कर लिया, भाई ने फिर उसके पिता को फोन किया और कहा, उसे दो महीने के लिए गर्मियों की छुट्टियों में इसे फिल्म में काम करने का मौका दिया जाए। इसके लिए प्रियंका को बहुत मनाने की जरूरत पड़ी, लेकिन उसके पिता ने उससे अपनी बात कही और उसने भी उनके लिए उनकी सारी बात मान ली। मधु चोपड़ा ने विजय थलापति की तारीफ की विजय थलापति की तारीफ करते हुए प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि एक्टर ने इस बात का काफी ध्यान दिया कि यह डेब्यू करने के लिए काफी बड़ा प्रोजेक्ट था। मधु ने कहा, प्रियंका विजय की काफी रिस्पेक्ट करती है क्योंकि उन्होंने उस टाइम पर प्रियंका की बहुत हेल्प की थी। उस फिल्म में प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम कोरियोग्राफर थे, और स्टेप्स कठिन थे। विजय एक प्रोफेशनल डांसर हैं, और उनके साथ तालमेल बैठाना मुश्किल था। प्रियंका को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। नई भाषा सीखना और डांस करना कठिन था। हालांकि, शूटिंग के दौरान, प्रियंका को इसकी आदत हो गई, और वह विजय की अच्छी दोस्त भी बन गई। डांस सीखने में समय लगा था- मधु चोपड़ा मधु चोपड़ा ने बातचीत में आगे बताया कि कैसे प्रियंका चोपड़ा को डांस स्टेप्स सही न करने पर डांट पड़ती थी। हमने फिल्म मेकर्स से कहा कि वह प्रियंका को थोड़ा टाइम दें और शाम को कमरे में ही उसे प्रेक्टिस करने दें। इस तरह प्रियंका ने सारे मूव्स सही से सीख लिए। इस फिल्म के बाद प्रियंका को ऑडियंस का काफी प्यार मिला जिसके कारण उसको एक्टिंग में मजा आने लगा था। जल्द ही राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी बता दें, यह प्रियंका की एकमात्र तमिल फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक्टिंग की। इसके बाद एक्ट्रेस ने केवल बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। अब जल्द ही प्रियंका एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से दोबारा तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी करेंगी। फिलहाल, इस फिल्म को SSMB 29 टाइटल दिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
