
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर जादू कई बार देखने को मिला है. सलमान खान अपने करियर में कई शानदार फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीत चुके हैं. हालांकि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की हालत लगातार बहुत खस्ता होती जा रही है. फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिके रहना अब बेहद मुश्किल हो गया है. 26 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म की कमाई 12वें दिन ही लाखों में पहुंच गई थी.
वैसे आपको बता दें कि सिकंदर से पहले सलमान खान की और भी कई फिल्में औंधे मुंह गिरी हैं. उनकी एक फिल्म तो ऐसी भी रही, जिसने टिकट खिड़की पर सिर्फ अपने बजट की 12 फीसदी कमाई की थी. इसे सलमान के करियर की सबसे महाफ्लॉप फिल्म कहना भी गलत नहीं होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये पिक्चर पहले मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. बाद में उनका फैसला सही भी साबित हुआ. फिर उनकी जगह एक विदेशी एक्ट्रेस को लिया गया. लेकिन फिर भी फिल्म पिट गई थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके बाद डायरेक्टर ने फिल्ममेकिंग छोड़ दी थी.
प्रीति ने ठुकरा दी थी ‘मैरीगोल्ड’
जिस फिल्म की हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मैरीगोल्ड’. शायद ही सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म के बारे में पता होगा और अगर पता होगा भी तो वो इस फिल्म को भूलना चाहेंगे. सलमान की इस पिक्चर के लिए प्रीति जिंटा को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
डायरेक्टर ने छोड़ दी फिल्ममेकिंग
मैरीगोल्ड एक रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन किया था हॉलीवुड डायरेक्टर विलार्ड कैरल ने. वहीं फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आई थीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एली लॉर्टर. लेकिन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने नकार दिया था. 19 करोड़ के बजट में बनी पिक्चर आते ही सिनेमाघरों में धड़ाम से गिर गई थी.
मैरीगोल्ड पहले ही दिन अपना जलवा नहीं बिखेर सकी. इसने ओपनिंग डे पर 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं इसका भारत में टोटल कलेक्शन सिर्फ 2.29 करोड़ रुपये हो पाया था. फिल्म अपने बजट का सिर्फ 12 परसेंट कमाकर डिजास्टर साबित हो गई थी. इसके बाद डायरेक्टर विलार्ड कैरल ने फिल्ममेकिंग छोड़ दी थी.
