<p style=”text-align: justify;”>15 जुलाई को बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. एक्ट्रेस अब अपनी बेटी के जन्म के बाद मदरहुड की जर्नी को बहुत एंजॉय कर रही हैं. भले अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है लेकिन अक्सर ही वो अपने इमोशंस शेयर करती रहती हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कियारा आडवाणी ने फैंस संग शेयर की स्पेशल चीज</strong><br />आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें एक खास तस्वीर थी. इस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि एक लॉकेट है जिसमें ‘मामा’ लिखा है. ये सिंपल सा लॉकेट भी उनके दिल के करीब है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यू मॉम अपनी इस मदरहुड की जर्नी में सभी छोटी-छोटी चीजों को संजो कर रखना चाहती हैं. ये सिंपल सा लॉकेट भी उनके लिए मायने रखता है और इसी स्पेशल इमोशन को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/27/ca8f45cc8f61c6851192738af516d0f31758989094483969_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के दो साल बाद कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म</strong><br />कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पर सभी जान छिड़कते हैं. शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में सात फेरे लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब शादी के दो साल बाद इस एडोरेबल कपल के घर किलकारी गूंजी है. फैंस भी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो अपने इस फेवरेट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नन्हीं परी का चेहरा देख पाएंगे. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/27/204b320cc951c0558d9a7e7d91b2f3211758989124087969_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंट</strong><br />मां बनने के बाद कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में देखा गया था. फिल्म को लेकर काफी बज बना था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये ठीक–ठाक ही कलेक्शन कर पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब कियारा आडवाणी कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट साउथ के स्टार यश नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में दस्तक देगी.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
