
बॉलीवुड के इस एक्टर के पिता ने कई फिल्मों में काम किया है और मां भी एक्ट्रेस हैं. माता-पिता दोनों ने ही अच्छा नाम कमाया. इसके बाद इस एक्टर ने भी पैरेंट्स की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम किया और आज उनकी गिनती बड़े स्टार्स में होती है. हालांकि आपको ये जानकर हैरान होगी ही पैरेंट्स के इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने के बावजूद इस एक्टर को 10-20 या 50-100 नहीं बल्कि 250 ऑडिशन देने पड़े थे.
यहां जिस एक्टर की बात हो रही है वो है ‘पद्मावत’, ‘हैदर’, ‘कबीर सिंह’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके शाहिद कपूर. शाहिद के पिता पंकज कपूर एक्टर हैं. वहीं उनकी मां का नाम नीलिमा अजीम हैं. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और बेटे शाहिद भी इसी रास्ते पर निकल पड़े. लेकिन, इस सफर में उन्हें कई मुश्किलों का सामना किया. उन्हें एक के बाद एक ऑडिशन से गुजरना पड़ा था.
शाहिद कपूर ने दिए थे 250 ऑडिशन
ये खुलासा खुद शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने यूट्यूबर राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बताया था कि वो 250 ऑडिशन दे चुके हैं. एक्टर ने कहा था, ”फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मैंने कई ऑडिशन दिए हैं. मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मेरी सिचुएशन कभी मेरा साथ नहीं देती हैं.”
किराये के घरों में रहे
शाहिद ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बात की थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता 1980 से फिल्मों में काम कर रहे हैं, इसके बावजूद उनका बचपन साधारण तरीके से बीता है. अभिनेता ने कहा था, ”मैं किराये के घरों में रहा हूं. मेरी परवरिश किसी खास परिवार में नहीं हुई.”
शाहिद का वर्कफ्रंट
एक्टर बनने से पहले शाहिद ने ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. इसके बाद अभिनेता ने 2003 की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू किया था. इन 22 सालों में शाहिद ने ‘कबीर सिंह’, ‘पद्मावत’, ‘हैदर’, ‘विवाह’, ‘जब वी मेट’, ‘चुप-चुप के’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्में दीं हैं.
