
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी को वेलकम फिल्म में खूब पसंद किया गया था. इसका दूसरा पार्ट भी आया था और ये भी लोगों को भाया था. फिल्म में वैसे तो अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का लीड रोल था लेकिन नाना पाटेकर, अनिल कपूर और फिरोज खान ने इस फिल्म में माहौल बना दिया था. इसी फिल्म में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी ने भी एक कॉमिक रोल प्ले किया था. इसमें एक सीन ऐसा थी जिसमें आदि को अनिल कपूर और नाना पाटेकर से थप्पड़ खाना था. अब एक्टर ने बताया है कि उन्हें इस सीन के लिए दोनों कलाकार ने सही में थप्पड़ जड़ दिया था.
आदि ईरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर कैसे साल 2007 में वेलकम फिल्म की शूटिंग के दौरान ये किस्सा हुआ था. एक्टर ने कहा- फिल्म के एक सीन में मैंने चश्मा लगाया हुआ था. इस दौरान अनिल और नाना को मुझे मारना था. दोनों मुझे मार रहे थे और मैं उस हिसाब से रिएक्ट कर रहा था. वे मुझे रीटेक्स के लिए बोलते गए और सीन होता गया. इस दौरान अनिल कपूर ने मुझे 2-3 बार सही में थप्पड़ मार दिया. वहीं दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने भी अंत में ऐसा ही किया.
नाना ने सॉरी बोला लेकिन अनिल ने नहीं
इसके बाद आदि ईरानी ने बताया कि इस सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद नाना पाटेकर ने तो मुझे सॉरी बोल दिया लेकिन अनिल कपूर ने सॉरी नहीं बोला. आदि ने इसके बाद अनिल से कहा कि ये क्या था. उन्होंने तेज कंटाप मारा और ये सही नहीं है. अनिल ने कहा कि गलती से हो गया. लेकिन आदि ने कहा कि गलती से एक बार हो सकता है, गलती से भला 3 बार कैसे हो सकता है. वेलकम फिल्म की बात करें को इसके तीसरा इंस्टालमेंट भी दस्तक देने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की इस फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2025 में आने के लिए तैयार है. इस फिल्म का नाम वेलकम टू जंगल रखा गया है. ये ग्रैंड मल्टीस्टारर फिल्म 2025 में ही रिलीज की जा सकती है.
