
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गायकों में शुमार सोनू निगम जहां भी जाते हैं, अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में बेंगलुरु में उनका एक कॉन्सर्ट हुआ, जहां फैंस ने उनसे ऐसे लहजे में गाना गाने की डिमांड की जो उन्हें पसंद नहीं आया. वो उस फैन पर गुस्सा होते दिखे. उस दौरान सोनू निगम ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया.
सोनू के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो बीच में ही गाना रोकते हैं और कहते हैं, “मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. कन्नड़ भाषा के गाने मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे गाने हैं. मैं जब कभी भी आप लोगों के पास आता हूं तो प्यार से आता हूं. मैं अक्सर शो करता हूं, लेकिन जब कर्नाटक में शो होता है तो मैं इज्जत के साथ आता हूं, क्योंकि आप लोग हमें अपना परिवार मानते हैं.”
मुधे धमकी दे रहा था- सोनू निगम
सोनू निगम आगे कहते हैं, “एक लड़का, जिसकी उतनी उम्र नहीं होगी, जितने सालों से मैं गाने गा रहा हूं. वो मुझे इतनी बुरी तरह से धमकी दे रहा था. यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ, यही कारण है, जो किया था तुमने अभी. सामने देखो तो कौन खड़ा है. मुझे आपलोग और कन्नड़ बहुत पसंद है.”
सोनू निगम ने फैन को ये भी समझाया कि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि मैं दुनियाभर में परफॉर्म करता हूं और ऑडियंस के बीच से अगर एक भी कन्नड़ की आवाज आती है तो मैं उसके लिए गाने गाता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं आप सबसे प्यार और आप सभी की इज्जत करता हूं.
इवेंट में क्या हुआ?
बता दें कि सोनू निगम हिंदी में गाने गा रहे थे. तभी एक फैन कन्नड़-कन्नड़ करके जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उन्हें कन्नड़ भाषा के गाने गाने लगा बोलना लगा. उसका तरीका सिंगर को पसंद नहीं आया, जिसपर वो गुस्सा हो गए.
