
बॉलीवुड के कॉमेडी और एक्सप्रेशंस किंग गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है. गोविंदा और सुनीता पिछले 37 साल से एक साथ हैं, ऐसे में उनके तलाक की खबरों ने हर किसी को हिला दिया है. गोविंदा ने इस मामले पर कहा कि वो इस वक्त बिजनेस की बातचीत को लेकर बिजी हैं. वो फिर से फिल्में करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा. हालांकि, अब उनके एक करीबी शख्स ने सारे मामले में सच बताया है.
गोविंदा और सुनीता दोनों ने लव मैरिज की थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे भी हैं. गोविंदा और सुनीता कई मौकों पर साथ में नजर आते रहे हैं और दोनों ने हमेशा खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की है. अब उनके तलाक की खबरों के बीच गोविंदा के मैनेजर ने खुलकर बात की और मामले को लेकर अहम बातें सामने रखीं.
गोविंदा के मैनेजर ने बताई सारी कहानी
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने क्लेरिफिकेशन दिया. उन्होंने कहा कि सुनीता के बयानों से लोगों को बोलने का मौका मिल गया है. बीते कई दिनों में सुनीता ने कई बयान दिए हैं. ये बयान काफी अटपटे थे. शशि ने कहा कि ये सब पब्लिक अटेंशन पाने का तरीका है. न्यूज एजेंसी IANS को दिए गए बयान में शशि ने कहा कि गोविंदा की तरफ से सेपरेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि हां, सुनीता ने एक नोटिस भेजा है.
कोर्ट से एक कानूनी नोटिस भेजा
शशि ने आगे बताया कि सुनीता ने कोर्ट से एक कानूनी नोटिस भेजा है लेकिन इस नोटिस में क्या है और ये किस बारे में भेजा गया है इसकी अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. नोटिस अभी भी हमारे पास नहीं पहुंचा है. शशि ने कहा कि सुनीता ने हाल ही में अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं जिनसे लोगों के बीच ऐसी अटकले लग रही हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर नजर रखी जा रही है.
