
जो सोचा था Salman Khan ने तो उससे धांसू एंट्री मारी है. Sikandar का इंतजार तो ईद पर ही खत्म होगा. लेकिन थोड़ा बहुत खुशी तो फैन्स को मिली, जब फिल्म का 1 मिनट 21 सेकंड का टीजर आया. 14 घंटे में वीडियो को 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. टीजर में भाईजान खूब सारा एक्शन करते दिख रहे हैं, जिसमें कई जाबड़ डायलॉग्स भी सुनने को मिले हैं. इसी बीच 42 सेकंड पर रश्मिका मंदाना एक डॉयलाग बोलती हैं- तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो. सच कहूं तो यह लाइन सुनने के बाद मुझे भाईजान की रियल लाइफ याद आ गई. क्योंकि असल जिंदगी में भी सलमान खान दुश्मनों में खूब पॉपुलर है. लॉरेंस बिश्नोई हो या फिर कोई दूसरा. भाईजान पंगा तो ले चुके हैं.
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिससे सलमान खान सीधा पंगा ले चुके हैं. इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय से लेकर अरिजीत सिंह तक का नाम शामिल है. वहीं दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई तो भाईजान की जान का दुश्मन बना ही हुआ है. आइए यह पूरी लिस्ट आपको दिखा देते हैं.
दुश्मनों में पॉपुलर हैं सलमान खान
1. लॉरेंस बिश्नोई: काला हिरण केस में लॉरेंस बिश्नोई तो भाईजान की जान का दुश्मन बना हुआ है. कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बीते दो साल उनके और परिवार वालों के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. पहले तो उनके घर पर गोलियां चलाई गई और बीते साल सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. हालांकि, इसका बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन जब यह मामला शुरू हुआ, तब सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग ही कर रहे थे. जिसके बाद से ही बिश्नोई उनके पीछे पड़ा है. अब चलते हैं बॉलीवुड वालों की तरफ.
2. विवेक ओबेरॉय: सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की दुश्मनी के किस्से इतने पॉपुलर हैं कि ज्यादातर लोग जानते ही होंगे. इसके पीछे की वजह रही हैं- ऐश्वर्या राय, जिनके लिए भाईजान दीवाने थे. सलमान से ब्रेकअप के बाद जब ऐश की नजदीकियां विवेक से बढ़ने लगी, तो यह उन्हें पसंद नहीं आया. 1 अप्रैल 2003 का वो दिन है, जब विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सलमान खान की ओर से दी गई धमकी के बारे में सबको बताया था. उनका आरोप था कि सलमान ने 41 बार कॉल कर धमकी दी. कहा जाता है कि विवेक के करियर में जो ब्रेक लगा, उसकी वजह भी सलमान हैं.
3.अरिजीत सिंह: इस लिस्ट में सिंगर अरिजीत सिंह भी शामिल हैं. पूरा मामला एक अवॉर्ड शो से शुरू हुआ था. जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे सिंगर से सलमान खान ने सवाल किया था- क्या आप सो गए थे. अरिजीत का जवाब था- सुला दिया था आप लोगों ने. हालांकि, उनका ऐसा जवाब देना सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो लंबे वक्त तक सिंगर से नाराज हो गए. यहां तक खबरें आईं कि सलमान खान ने उन्हें एक प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि, अरिजीत ने सलमान से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी, बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया गया.
4. अनुराग कश्यप: सलमान खान के साथ डायेरक्टर की अनबन फिल्म ‘तेरे नाम’ के बाद से ही शुरू हुई थी. यह पिक्चर वो ही डायरेक्ट करने वाले थे. ऐसे में सलमान खान को फिल्म के लिए छाती पर बाल उगाने को कह दिया. यह सबकुछ होने के बाद भाईजान कुछ नहीं बोले लेकिन अगले दिन प्रोड्यूसर ने अनुराग कश्यप को ऑफिस आने के लिए कह दिया. कहा जाता है कि अनुराग पर कांच की बोतल फेंकते हुए कहा गया था- तू सलमान खान को बाल उगाने के लिए कहेगा. इसके बाद से ही वो कभी साथ नहीं दिखे हैं.
5. रेणुका शहाणे: ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे का नाम भी इस लिस्ट में आता है. काला हिरण मामले में एक्ट्रेस ने सलमान खान को लेकर कुछ नेगेटिव बयान दे दिया था. जिसके बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते कभी पहले जैसे नहीं रहे. हालांकि, दोनों की बॉन्डिंग फिल्म में फैन्स को काफी पसंद आई थी.
6. रणबीर कपूर: दोनों के बीच इस पंगे की वजह है कटरीना कैफ. दरअसल सलमान खान के शुरुआत से ही ऋषि कपूर और उनके परिवार से अच्छे रिश्ते रहे हैं. लेकिन जिस वक्त कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के डेटिंग की खबरें आईं, तो दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई. कहा जाता है कि इस बात से सलमान खान काफी नाराज थे.
7. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स: सलमान खान कई सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. हर साल ऐसे कई कंटेस्टेंट आते हैं, जिनकी सलमान खान खूब क्लास लगाते दिख चुके हैं. यह लिस्ट काफी लंबी है और कहा जाता है कि इसके बाद कई लोगों को काम के लिए तरसना पड़ा. प्रियंका जग्गा, जुबैर खान, आकाशदीप सहगल, गौहर खान और इमाम सिद्दीकी भी भाई से पंगा ले चुके हैं.
