<p style=”text-align: justify;”>अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ की खुमारी रिलीज के तीन हफ्ते पूरे होने के बाद भी दर्शको के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि इस फिल्म से जरा भी उम्मीद नहीं थी कि ये इतने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी और बवाल मचाती रहेगी. लेकिन इसने कमाल कर दिया है. यहां तक कि रिलीज के चौथे वीकेंड पर भी इसने छप्परफाड़ कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 24वें दिन कितना कलेक्शन किया है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘सैयारा’ ने 24वें दिन कितनी की कमाई?</strong> <br />‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. वैसे पहले हफ़्ते में ही, सैयारा ने किसी भी डेब्यूटेंट स्टार्स की फ़िल्म के लिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर साबित कर दिया था कि नए चेहरे भी धमाल मचा सकते हैं. दरअसल अहान और अनीत की ज़बरदस्त केमिस्ट्री ने सभी को खूब इम्प्रेस किया जिसके चलते इस म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर को चौथे वीकेंड पर भी सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिले. इसी के साथ एक बार फिर इसकी कमाई मे तगड़ा उछाल आया है और इसने शानदार कमाई की है. वैसे भी ‘सैयारा’ पहले ही साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और अब ये छावा को टक्कर देने की फिराक में हैं. इन सबके बीच ‘सैयारा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.</li>
<li>दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 107.75 करोड़ रुपये रही.</li>
<li>तीसरे हफ्ते में ‘सैयारा’ ने 28.25 करोड़ रुपये कमाए थे.</li>
<li>वहीं 22वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया.</li>
<li>23वें दिन ‘सैयारा’ की कमाई में 75 फीसदी का उछाल आया और इसने 3.5 करोड़ रुपये कमाए.</li>
<li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 24वें दिन 3.75 करोड़ का कारोबार किया है.</li>
<li>इसी के साथ ‘सैयारा’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब 318.00 करोड़ रुपये हो गई है.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘सैयारा’ ने 24वें दिन तोड़ा पुष्पा से लेकर भूल भूलैया 2 का रिकॉर्ड</strong><br />‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे संडे भी कमाल का बिजनेस किया है. इसी के साथ इसने 24वें दिन 3.75 करोड़ की कमाई कर सितारे जमीन पर (2.85 करोड़), स्त्री(2.86 करोड़), जरा हटके जरा बचके (2.88 करोड़) द कश्मीर फाइल्स (3 करोड़), पदमावत (3.08 करोड़), सुपर 30 (3.22 करोड़), भूल भुलैया 3 (3.25 करोड़), टाइगर जिंदा है (3.27 करोड़) संजू (3.28 करोड़), भूल भुलैया 2(3.45 करोड़). पुष्पा (3.5 करोड़) बजरंगी भाईजान (3.51 करोड़) कल्कि 2898 एडी (3.6 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-avneet-kaur-posed-as-a-princess-in-a-white-gown-photos-viral-on-social-media-2993383″><strong>अवनीत कौर ने व्हाइट गाउन में प्रिंसेस बनकर दिए पोज, फैंस ने लुटाया प्यार, बोले – ‘परी लग रही हो’</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
