
90 के दशक में हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हसीनाएं आईं हैं. कुछ एक्ट्रेसिस ऐसी हैं जिनका जादू आज भी रूपहले पर्दे पर देखने को मिल रहा है. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं जिसने अपने दौर में कई फिल्मों से फैंस का दिल जीता और डेब्यू के 31 साल बाद भी उसने ब्लॉकबस्टर फिल्म दे डाली थी.
90 के दशक की शुरुआत में मधु, शांतिप्रिया, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी. रवीना और करिश्मा का करियर काफी सफल रहा. रवीना तो आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. वो अपने 33 साल लंबे करियर में 1200 करोड़ी फिल्म का हिस्सा भी रह चुकीं हैं.
1991 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
रवीना टंडन का शुरू से ही फिल्मी दुनिया की ओर झुकाव था. दरअसल उनके पिता रवि टंडन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. रवि टंडन ने कई फिल्में बनाई थीं. पिता की राह पर चलते हुए रवीना ने भी फिल्मी दुनिया को गले लगाया और रख दिए अपने कदम हिंदी सिनेमा में. रवीना ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड करियर का आगाज किया था. इसमें उनके हीरो थे सलमान खान. रवीना और सलमान की जोड़ी को फैंस ने पसंद किया था. पत्थर के फूल करीब 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और दोगुनी कमाई करके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
1200 करोड़ी KGF 2 से हिलाया बॉक्स ऑफिस
रवीना टंडन ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. वहीं वो कन्नड़ सिनेमा में भी काम कर चुकीं हैं. रवीना कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ में नजर आई थीं. जो जादू केजीएफ ने चलाया था उससे भी ज्यादा इसके अगले पार्ट ने फैंस का दिल जीता था. 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 में रवीना ने रमिका सेन का किरदार निभाया था. जबकि संजय दत्त फिल्म में अधीरा नाम के विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.
