Close Menu

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    What's Hot

    Nora Fatehi Accident: मुंबई में नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, करना पड़ा CT स्कैन, अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

    December 20, 2025

    Salman Khan Film: ‘ये मैंने क्या कर दिया…’ भाई सोहेल की इस फिल्म में काम करके पछताए थे सलमान

    December 20, 2025

    Throwback Story: वो फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित को मारे थप्पड़, ऐसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल

    December 20, 2025
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Facebook X (Twitter) Instagram
    𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈 𝐍𝐄𝐖𝐒
    Subscribe
    • Home
    • Features
    • Health
    • Media & Culture
      1. World
      2. Politics
      3. Health
      4. View All
    𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈 𝐍𝐄𝐖𝐒
    Home»bollywood»टैलेंट किसी शहर का मोहताज नहीं…बिहार की मिट्टी से निकले सितारे, बॉलीवुड से संसद तक कर रहे राज
    bollywood

    टैलेंट किसी शहर का मोहताज नहीं…बिहार की मिट्टी से निकले सितारे, बॉलीवुड से संसद तक कर रहे राज

    MiliBy MiliNovember 12, 2025No Comments10 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    टैलेंट किसी शहर का मोहताज नहीं…बिहार की मिट्टी से निकले सितारे, बॉलीवुड से संसद तक कर रहे राज

    बिहार की धरती केवल इतिहास, राजनीति, ज्ञान और सभ्यता की भूमि के तौर पर ही नहीं जानी जाती. बिहार ने दुनिया को सिर्फ शून्य ही नहीं दिया बल्कि दिए हैं कई ऐसे सितारे, जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया. दिए हैं भारतीय सिनेमा को ऐसे कलाकार, जिनकी चमक आज न सिर्फ मायानगरी मुंबई में बल्कि देशभर में है. किसी ने सिनेमा में अपने अभिनय से अपना लोहा मनवाया, तो किसी ने फिल्मों का निर्देशन किया, तो किसी ने उसी फिल्म के लिए ऐसी कहानियां दीं, जो बिहार, मुंबई और तमाम भारतीयों के दिलों के साथ-साथ विदेशी दर्शकों के दिलों को भी छू गईं.

    Bihar Bollywood Stars

    शत्रुघ्न सिन्हा- डायलॉग डिलीवरी के सरताज

    “जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने, उसे विश्वनाथ कहते हैं…” इस डायलॉग से तो आप समझ ही चुके होंगे कि हम अपनी इस कहानी की शुरुआत कर रहे हैं शॉटगन कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा से, जो दमदार आवाज, शानदार डायलॉग डिलिवरी के साथ उम्दा अदाकारी के लिए जाने-जाते हैं. उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ था. वहां से निकलकर उन्होंने मुंबई का रुख किया और फिर सिनेमा के होकर रह गए.

    उन्होंने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उसके बाद ‘दोस्ताना’, ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’ जैसी फिल्मों के जरिए स्टारडम का स्वाद चखा. वो न सिर्फ एक एक्टर बल्कि राजनेता भी हैं. वो मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी.

    Shatrughan Sinha Pics

    साल 1992 में उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से पहली बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. ये उपचुनाव था और मैदान में उनके सामने कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना थे. उस समय शत्रुघ्न सिन्हा को तकरीबन 25 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. और आज वो बॉलीवुड के साथ-साथ पॉलिटिक्स की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 59 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.

    संजय मिश्रा- कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस

    बिहार की मिट्टी से निकलकर करोड़ों लोगों के ऊपर अपना जादू बिखेरने वालों में अगला नाम है संजय मिश्रा का, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस हैं. इनका जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ था. शुरू से ही पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी नहीं थी. 10वीं में दो बार फेल हुए थे. हालांकि, कला के क्षेत्र में उनकी काफी रुचि थी. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ (NSD) ड्रामा के बारे में सुन रखा था. ऐसे में उन्होंने वहां जाने का फैसला किया.

    Sanjay Mishra Photos

    साल 1991 में NSD से पास आउट हुए और पहुंच गए मुंबई. हालांकि, वहां काम मिलना इतना आसान भी नहीं था. कई बार तो ऐसा हुआ कि उन्हें रात में सिर्फ वड़ा पाव खाकर सोना पड़ा. साल 1991 में पहली बार उन्हें दूरदर्शन पर ‘चाणक्य’ नाम के एक सीरियल में काम मिला. शूटिंग के पहले दिन अपना पहला सीन फिल्माने में उन्हें 20 से ज्यााद टेक लेने पड़े थे. पर अब एक्टिंग उनके डीएनए में है और सिनेमा उनकी जिंदगी है. वो अब तक 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं.

    मनोज बाजपेयी- शाहरुख खान के बैचमेट

    मनोज बाजपेयी भी बिहारी हैं. जन्म हुआ था पश्चिमी चंपारण जिले के बेलवा नाम के छोटे से गांव में. लेकिन वो कहते हैं न कि टैलेंट किसी शहर का मोहताज नहीं होता. वही मनोज के साथ भी था. आज सिनेमा की दुनिया में वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. जिस तरह डॉन का इंतजार 12 मुल्कों की पुलिस को है, ठीक उसी तरह मनोज के करोड़ों फैंस को इंतजार होता है उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का.

    Manoj Bajpayee

    जैसे आज ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना चाहते हैं. ठीक उसी तरह मनोज के पिता की भी ख्वाहिश थी. वो भी चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने. हालांकि, पिता के सपने के बीच घर की खराब माली हालत रोड़ा बन गई और मनोज उस राह नहीं जा पाए. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह का एक इंटरव्यू पढ़ा था, जिसमें लिखा था कि नसीर साहब ने NSD से पढ़ाई की. मनोज ने भी फैसला किया कि वो भी वहां से पढ़ाई करेंगे. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद वो दिल्ली गए. दिल्ली से कॉलेज की पढ़ाई की. थिएटर किया और फिर NSD के लिए अप्लाई किया. हालांकि, यहां से उन्हें हासिल हुआ रिजेक्शन. वो इस दर्द को झेल नहीं पा रहे थे और उन्होंने खुदखुशी करने तक का फैसला कर लिया था

    एक दफा जब वो थिएटर में परफॉर्म कर रहे थे तो वहां उनकी मुलाकात रघुबीर यादव (पंचायत सीरीज के सरपंच जी) से हुई. रघुबीर ने उन्हें मशहूर थिएटर आर्टिस्ट बैरी जॉन से एक्टिंग क्लासेस लेने की सलाह दी. मनोज बैरी जॉन के क्लास में पहुंच गए और ट्रेनिंग शुरू कर दी. वहां शाहरुख खान मनोज के बैचमैट थे. यहां एक्टिंग सीखने के साथ ही दूसरी तरफ मनोज NSD में भी अप्लाई कर रहे थे. तीन बार रिजेक्ट हुए, लेकिन चौथी बार में सिलेक्शन हो गया. 1993 में उन्हें छोटे पर्दे पर मौका मिला. दूरदर्शन के टीवी सीरियल ‘शिकस्त’ से उन्होंने डेब्यू किया. उसके अगले ही साल शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडीत क्वीन’ में काम करने का मौका मिल गया.

    प्रकाश झा- चुनाव में हारे सिनेमा में नहीं

    इस लिस्ट में एक नाम फिल्मकार और पूर्व राजनेता प्रकाश झा का भी. पैदाइश हुई थी पश्चिमी चंपारण के बड़हरवा गांव के एक जमींदार परिवार में. फैमिली चाहती थी कि प्रकाश पढ़ाई करें और UPSC की तैयारी करें और IAS बनें. हालांकि, वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. ताकि न ग्रेजुएशन होगा और न UPSC की तैयारी होगी.

    Prakash Jha Political Career

    साल 1984 में ‘हिप हिप हुर्रे’ नाम की फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और बन गए फिल्मकार. उसके बाद उन्होंने ‘गंगाजल’, ‘राजनीति’ जैसी ढेरों बेहतरीन फिल्में बनाई. इंडियन सिनेमा में उनका नाम राजनीतिक फिल्मों के लिए फेमस है. हालांकि, उनका नाम सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. उन्होंने फिल्मों से परे राजनीति में भी हाथ आजमाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

    साल 2004 के लोकसभा चुनाव में चंपारण से वो निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. हालांकि, इस चुनाव में वो हार गए थे. उसके बाद 2009 में जनशक्ति पार्टी और 2014 में जदयू से चुनाव लड़े. हालांकि, दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. राजनीति में वो भले ही नहीं चल पाए, लेकिन सिनेमा में प्रकाश झा का नाम प्रकाश की किरणों की तरह है, जो पूरे बॉलीवुड को रोशन कर रहा है.

    पंकज त्रिपाठी- नेचुरल एक्टिंग के सरताज

    अब बात करते हैं नेचुरल एक्टिंग के सरताज पंकज त्रिपाठी की. ताल्लुक है बिहार के गोपालगंज जिले से. बेलसंड नाम के एक छोटे से गांव में जन्म हुआ था. फिल्म किसे कहते हैं, 10वीं क्लास तक उन्हें ये पता भी नहीं था, क्योंकि न उनके आसपास कहीं टीवी था और न उनके गांव के 20 किलोमीटर के दायरे में कोई सिनेमाहॉल. हालांकि, एक्टिंग का शौक बचपन से था. उनके गांव में जब कोई कार्यक्रम होता था तो वो नाटक किया करते थे.

    Pankaj Tripathi

    शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उनके पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए पटना भेज दिया था. पटना में रहकर ही कला की तरफ उनका रुझान हुआ. साल 1995 की बात है. उन्हें NSD पास आउट विजय कुमार के एक प्ले में एक छोटा सा रोल मिल गया. उसके बाद वो रेगुलर थिएटर आर्टिस्ट बन गए. बाद में NSD गए. साल 2001 से 2004 के बीच वहां पढ़ाई की. फिर पटना लौटे. चार महीने थिएटर किया और फिर बॉलीवुड का सपना लिए पहुंच गए मुंबई.

    तकरीबन 6 सालों तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए. उन्हें पहली बार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘रन’ में विजय राज के साथ 20-30 सेकेंड के सीन में देखा गया. उन्हें पहला बड़ा रोल साल 2010 में ‘गुलाल’ नाम के टीवी सीरियल में मिला. ‘गुलाल’ में काम करने के दौरान ही उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ऑफर मिल गया. उन्हें इस फिल्म में सुल्तान नाम का रोल मिला और सुल्तान बनकर वो लोगों के दिलों में बस गए.

    सुशांत सिंह राजपूत- वर्सेटाइल परफॉर्मर

    वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के जरिए एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम बनाने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार के ही रहने वाले थे. उनका जन्म पूर्णिया जिले के मलडीहा गांव में हुआ था. वो न सिर्फ एक्टिंग बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल थे. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने पटना से की थी. उसके बाद दिल्ली का रुख किया था.

    Sushant

    साल 2003 में उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्नोलॉकिल यूनिवर्सिटी) में दाखिला लिया. बताया जाता है कि इस कॉलेज के एंट्रेस एक्जाम में उनकी रैंक 7वीं थी. इतना ही नहीं उस समय इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उन्होंने 11 और भी एंट्रेस एक्जाम क्लियर किए थे. हालांकि, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

    टीवी पर उन्हें पहला मौका साल 2008 में ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो से मिला. हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2009 में टीवी पर शुरू हुए ‘पवित्र रिश्ता’ नाम के शो से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. साल 2011 में वो ‘काई पोच’ नाम की फिल्म जरिए बॉलीवुड में आए और छोटे पर्दे के बाद सिल्वर स्क्रीन पर भी लोगों का दिल जीत लिया. हालांकि, 14 जून 2020 को उस समय उनके तमाम चाहने वालों का दिल टूट गया जब खबर आई कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं.

    प्रियंका चोपड़ा- ग्लोबल स्टार

    अब बात ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की. उनका जन्म बिहार के जमशेदपुर में हआ था, जो अब झारखंड का हिस्सा है. छोटे से शहर से निकलकर उन्होंने मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट तक का सफर तय किया. साल 2000 में उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था. 2002 में उन्होंने Thamizhan नाम की तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू किया. एक साल बाद ही उन्हें बॉलीवुड में सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ में मौका मिल गया.

    Priyanka Chopra Hollywood

    बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद प्रियंका ने शाहरुख, सलमान, अक्षय जैसे तमाम बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया. हालांकि, उन्होंने खुद को हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि खुद को ग्लोबल स्टार बनाया. साल 2017 में उन्होंने Baywatch नाम की सीरीज के जरिए अमेरिकी टीवी की दुनिया में कदम रखा और अब वो हॉलीवुड में काम कर रही हैं.

    इम्तियाज अली- रोमांटिक स्टोरीटेलर में बादशाहत

    इस लिस्ट में आखिरी शख्सियत हैं इम्तियाज अली. इनका जन्म झारखंड बनने से 29 साल पहले 1971 में जमशेदपुर में हुआ था. इम्तियाज एक ऐसे फिल्मकार हैं, जिन्हें रोमांटिक स्टोरीटेलिंग में बादशाहत हासिल है. फिल्म ‘सोचा न था’ के जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर-राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी.

    Imtiaz Ali Photo

    दरअसल, इम्तियाज के पास एक कहानी थी. उन्हें कहीं से पता चला कि सनी देओल अपने चचेरे भाई अभय देओल को लॉन्च करने के लिए एक स्क्रिप्ट ढूंढने रहे हैं. उन्होंने सनी को अप्रोच किया. बात बन गई. धर्मेंद्र ने फिल्म प्रोड्यूस की और इस तरह अभय एक्टर और इम्तियाज फिल्ममेकर बन गए. साल 2007 में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ इम्तियाज ‘जब वी मेट’ लेकर आए और हर तरफ छा गए. उसके बाद ‘लव आज कल’, ‘हाईवे’, ‘रॉकस्टार’, ‘लैला मजनू’ जैसी बेहतरीन फिल्में लेकर आए.

    बहरहाल, पटना से लेकर चंपारण और पूर्णिया से निकले इन सितारों ने ये साबित कर दिखाया है कि हुनर का जन्म आपके सपनों में होता, शहर में नहीं. इन कलाकारों ने न सिर्फ खुद का करियर नहीं बनाया बल्कि हिंदी सिनेमा को एक अलग दिशा भी दी और दुनियाभर में बिहार और अपने देश का नाम रोशन किया है.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Mili
    • Website

    Related Posts

    Nora Fatehi Accident: मुंबई में नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, करना पड़ा CT स्कैन, अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

    December 20, 2025

    Salman Khan Film: ‘ये मैंने क्या कर दिया…’ भाई सोहेल की इस फिल्म में काम करके पछताए थे सलमान

    December 20, 2025

    Throwback Story: वो फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित को मारे थप्पड़, ऐसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल

    December 20, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Our Picks
    Stay In Touch
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Vimeo
    Don't Miss

    Nora Fatehi Accident: मुंबई में नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, करना पड़ा CT स्कैन, अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

    bollywood December 20, 2025

    Nora Fatehi Accident: पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही की कार का मुंबई में एक्सीडेंट…

    Salman Khan Film: ‘ये मैंने क्या कर दिया…’ भाई सोहेल की इस फिल्म में काम करके पछताए थे सलमान

    December 20, 2025

    Throwback Story: वो फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित को मारे थप्पड़, ऐसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल

    December 20, 2025

    कॉन्सर्ट जाते वक्त खतरनाक रोड एक्सीडेंट का शिकार हुईं नोरा फतेही, नशे में चूर ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर

    December 20, 2025

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from SmartMag about art & design.

    Our Picks
    New Comments
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      • Home
      • World
      • Politics
      • Media & Culture
      © 2025 . Designed by 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈 𝐍𝐄𝐖𝐒.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.