
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. पांच साल पहले कोरोना महामारी के दौरान ऋषि कपूर का निधन हो गया था. हालांकि ऋषि कपूर अपनी फिल्मों और किस्सों के चलते हमेशा फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ऋषि कपूर काफी सख्त मिजाज के थे. कई एक्टर्स संग उनकी खूब बनती थी, लेकिन अमिताभ बच्चन जैसे लीजेंड के साथ उनके रिश्ते में हमेशा तल्खी रही.
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर दोनों की किस्मत का सितारा ही 70 के दशक में चमका. दोनों ने ही 90 के दशक तक बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में धूम मचाए रखी. लेकिन स्टारडम के मामले में अमिताभ बच्चन, ऋषि से काफी आगे थे. जबकि वो उम्र में भी ऋषि से दस साल बड़े थे. हालांकि इसके बावजूद ऋषि बिग बी को सम्मान नहीं देते थे और उन्हें नाम लेकर बुलाते थे. ऋषि इसे लेकर खुद को ‘बेवकूफ’ भी कह चुके हैं.
बिग बी संग अनकम्फर्टेबल महसूस करते थे ऋषि
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर भी जिक्र किया है. उन्होंने ऑटोबायोग्राफी में बिग बी को महान अभिनेता बताया था. ऋषि ने बिग बी को फिल्मों के ट्रेंड बदलने का क्रेडिट भी दिया था. ऋषि के मुताबिक अमिताभ और मेरे बीच एक अनकहा तनाव था. दोनों ने साथ में ‘अमर अकबर एंथनी’ में काम किया था और दोनों पक्के दोस्त बन गए. लेकिन फिर भी ऋषि, बिग बी के साथ अनकम्फर्टेबल महसूस करते थे.

अमिताभ के लिए ऋषि ने खुद को कहा था ‘बेवकूफ’
ऋषि ने ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में लिखा है, ”जीतेंद्र से तो मेरे रिलेशन अच्छे थे, लेकिन अमिताभ और मेरे संबंधों में तल्खी थी. मैं उनके साथ अनकम्फर्टेबल महसूस करता था. वो मुझसे 10 साल बड़े थे, लेकिन मैं उन्हें अमित जी की जगह अमिताभ ही बुलाता था. शायद मैं बेवकूफ था.”
ऋषि के पिता का किरदार निभा चुके हैं अमिताभ
फिल्म ‘कभी कभी’ की शूटिंग के वक्त भी अमिताभ और ऋषि के बीच तनाव रहा, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे. दोनों दिग्गजों ने फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में भी काम किया था. 2018 की इस फिल्म में बिग बी, ऋषि के पिता की भूमिका में नजर आए थे.
