आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम पहलुओं पर खुलकर बात भी कर रहे हैं। इसी दौरान आमिर ने खुलासा किया कि जब वो फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो वह अपनी लंबाई को लेकर बहुत नर्वस थे। उनके अंदर खुद को लेकर हीन भावना थी। दरअसल, हाल ही में आमिर जस्ट फिल्मी थिंग्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर दिखे। उस दौरान उनसे ‘सितारे जमीन पर’ में उन्हें टिंगू बुलाए जाने वाले सीन को लेकर सवाल पूछा गया। आमिर ने अपनी शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहते हैं- ‘उस समय अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में टॉप पर थे और उनकी हाइट 6 फीट से ज्यादा है। शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना जैसे बाकी मेल एक्टर्स भी लंबे और हट्टे-कट्टे थे। मैं इस बात को लेकर बहुत नर्वस था कि पता नहीं मेरे जैसे छोटे हाइट के एक्टर की दाल गलेगी या नहीं। मैं इसे लेकर काफी चितिंत था लेकिन मेरे लिए सब ठीक रहा।’ आमिर बताते हैं कि कैसे लेखक जावेद अख्तर ने उन्हें इससे उबरने में मदद की। वो बताते हैं कि एक बार जावेद साहब ने उनसे कहा कि ‘अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर फन और सिर्फ खेल और मजे के लिए नहीं होता, इसकी असली ताकत तब सामने आती है जब आप कठिन समय से गुजर रहे होते हैं।’ उन्होंने मुझे बताया कि ये गुड सेंस ऑफ ह्यूमर और अपने ऊपर हंसने के टैलेंट शॉक एब्जॉर्व का काम करता है। बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी और स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक भी है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म की एक और खास बात ये है कि आमिर की मां जीनत हुसैन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में आमिर की बहन निखत खान भी नजर आएंगी। ये पहली बार है, जब आमिर अपनी बहन और मां के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
