
बॉलीवुड में 80 के दशक के बीच अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाले सुपरस्टार गोविंदा ने दुनियाभर में नाम कमाया है. भारत के साथ ही विदेशों में भी उनके फैंस हैं. गोविंदा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सालों पहले गोविंदा के घर गए एक दिग्गज गायक उन्हें ही नहीं पहचान पाए थे, जबकि गोविंदा उस सिंगर की सेवा कर रहे थे. ये खुलासा कपिल शर्मा के शो पर खुद उस गायक ने किया था.
यहां जिस दिग्गज सिंगर की बात हो रही है उनका नाम है पूरनचंद वडाली. पूरनचंद वडाली सूफी गायक हैं. पहले वो पहलवानी किया करते थे. हालांकि बाद में उन्होंने सुरों के जादू से भी सुर्खियां बटोरी. पूरनचंद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी शिरकत कर चुके हैं. वो दो बार कपिल के शो पर आए थे. एक बार उन्होंने गोविंदा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था.
पूरनचंद वडाली ने क्या बताया था?
कपिल ने अपने शो पर गोविंदा से जुड़े किस्से को लेकर सिंगर से सवाल किया था. तब पूरनचंद ने बताया था कि वो गोविंदा की मां निर्मला देवी को जानते थे. गोविंदा की मां शास्त्री संगीत की जानकार थीं. लेकिन गोविंदा को नहीं देखा था. एक बार वडाली के बच्चों ने उनसे कहा था कि गोविंदा ने उन्हें अपने घर बुलाया है. तब बच्चों के साथ वडाली गोविंदा के घर पहुंचे थे. गोविंदा ने उनके पैर छुए और उनके पास बैठकर ही उन की सेवा करने लगे. तब वडाली ने अपने बच्चों से सवाल किया कि, ‘गोविंदा कौन हैं?’ इसके बाद उनके बच्चों ने पीछे से इशारा करके बताया कि गोविंदा उनके पास ही बैठे हैं.
पूरनचंद वडाली ने गोविंदा से किया था ये सवाल
पूरनचंद वडाली, गोविंदा से अब तक भी अनजान थे. उन्होंने फिर अभिनेता से सवाल किया कि, ‘बेटे आप क्या काम करते हो?’ पूरनचंद वडाली की ये बात सुनते ही सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद वडाली ने गोविंदा से कहा कि, मैं आपको नहीं जानता हूं. मैं आपकी मां को जानता हूं. इसके बाद उन्होंने बताया था कि संगीत के सिलसिले में गोविंदा की मां उनके घर आया करती थीं.
