
फ्रांस के कांस शहर में कांस फेस्टिवल 2025 चल रहा है. इस फेस्टिवल में अबतक कई सेलेब्स अपना जलवा दिखा चुके हैं. कांस के लुक्स से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके लुक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और वो एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट. आलिया इस साल कांस में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन पहले ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि आलिया वहां नहीं जाएंगीं. हालांकि, अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है.
आखिरकार वो पल ही गया, जिसका आलिया के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आलिया भट्ट का पहला कांस लुक सामने आया. रेड कार्पेट पर जाने से पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक की ब्लैक एंड वाइट झलक फैंस को दिखाई थी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने आउटफिट की फोटो पोस्ट कर फैंस की बेताबी बढ़ा दी थी. अब उनका फाइनल लुक सामने आ गया है.
आलिया का खूबसूरत लुक
एक्ट्रेस बेज कलर की फ्लोरल गाउन में कहर ढाती नजर आ रही हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी फेम एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा नहीं बनेंगी. ये उनका पहला कान्स होने वाला था जिसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस ग्लोबल इवेंट में जाकर फैंस को बड़ा प्यारा सरप्राइज दे दिया है. आलिया का आउटफिट काफी शीक और सटल है.
आउटफिट पर सबकी निगाहें
आलिया के आउटफिट पर सबकी निगाहें थीं. उन्होंने बेज कलर की फ्लोरल रफल ड्रेस को पहना, जिसके साथ कोई हेवी ज्वैलरी नहीं पेयर की, सिर्फ कानों में स्टड पहने थे. उन्होंने एक सिम्पल बन बनाया, जो उनके लुक को और भी ज्यादा गोर्जियस बना रहा था. आलिया इस गाउन में काफी कम्फर्टेबल और खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को आलिया का लुक काफी पसंद आ रहा है. और सभी कॉमेंट्स कर रहे हैं.
