
7 मई को एमएक्स प्लेयर पर ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ नाम की एक सीरीज रिलीज की गई है. इस सीरीज में मिहिर आहूजा लीड रोल में नजर आए हैं और उनके अपोजिट आरजे महवश भी दिखी हैं. महवश वही हैं, जिनके अफेयर के चर्चे कुछ समय पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रहे हैं.
‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ में मिहिर आहूजा और आरजे महवश के बीच कुछ रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं. इसके बाद मिहिर काफी चर्चा में आए. सीरीज को देखने वाले भी जानना चाहते हैं कि मिहिर आहूजा आखिर हैं कौन? तो आइए बताते हैं.
कौन हैं एक्टर मिहिर आहूजा?
28 जून 1998 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मे मिहिर आहूजा एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. उन्होंने जमशेदपुर के कार्मेल जूनियर कॉलेज स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए. मिहिर को पहला ब्रेक एक विज्ञापन से मिला जिसमें वो विराट कोहली के साथ नजर आए थे. इसके अलावा मिहिर अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के साथ भी कई विज्ञापन कर चुके हैं.
मिहिर आहूजा ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सुपर 30 से किया था. इसमें लीड एक्टर ऋतिक रोशन थे और ये एक हिट फिल्म थी. इसके बाद मिहिर कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ (2022) में भी नजर आए और 2023 में इनका ओटीटी डेब्यू फिल्म द आर्चीज से हुआ था जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. मिहिर इसके अलावा ‘मेड इन हेवन 2’ में भी नजर आए थे. एक्टिंग के अलावा मिहिर आहूजा बीटबॉक्सर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और सिंगिंग का भी शौक रखते हैं.
कैसी है ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ सीरीज?
अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की नई सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ को प्रशांत सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर यश ए पटनायक और ममता यश पटनायक हैं. इस सीरीज को इंस्पायर फिल्म्स लिमिटेड बैनर तले बनाया गया है.
इस सीरीज में मिहिर आहूजा, आरजे महवश, नील भूपलम, आशीष राघव और शिवांगी खेडकर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं. इस सीरीज में टोटल 11 एपिसोड्स हैं जो एक रोमांटिक-ड्रामा पर बेस्ड है. इस सीरीज को पसंद किया जा रहा है और इस सीरीज के सभी एपिसोड्स अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
