
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बॉलीवुड में बीते डेढ़ दशक से काम कर रहीं श्रद्धा ने फैंस का दिल अपने अभिनय से कई बार जीता है. श्रद्धा ने कभी बड़े पर्दे पर फैंस को आशिकी करना सिखाया तो कभी स्त्री बनकर लोगों को खूब डराया. बॉलीवुड में श्रद्धा उसी मुकाम पर हैं, जिसपर कभी उनके पिता और दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर हुआ करते थे.
शक्ति कपूर ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कभी विलेन बनकर छाए तो कभी कॉमेडी किरदारों से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. श्रद्धा कपूर ने भी अपने पिता की राह चुनी और बॉलीवुड में नाम कमाया. इसमें वो सफल भी रहीं. श्रद्धा का उनके पिता के साथ मजबूत बॉन्ड है और वो पिता के काफी करीब हैं. वहीं शक्ति को भी अपनी बेटी पर नाज है. एक बार तो शक्ति ने बेटी की दिल खोलकर तारीफ की थी और कहा था कि श्रद्धा का दिल सोने का है.
‘उसका दिल सोने का है…’
साल 2021 में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए शक्ति ने अपनी लाडली की तारीफ करते हुए उन्हें भगवान का तोहफा बताया था. शक्ति ने कहा था, ”जो खूबियां उसके भीतर हैं, वो मुझमे भी नहीं. उससे बेहतर कोई नहीं है. उसका दिल सोने का है.” इसके आगे शक्ति ने इस बात पर खुशी जताई थी कि इतनी सक्सेसफुल होने के बाद भी उनकी बेटी उनका कहना मानती है.
काम को लेकर पिता से सलाह लेती हैं श्रद्धा
शक्ति कपूर ने अपनी बेटी के प्रति काफी प्यार दिखाते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे थे. अभिनेता ने आगे कहा था, ”वो मेरी बात सुनती है और अपनी लाइफ के सभी अहम फैसले लेने से पहले मुझसे सलाह लेती है. उसने मुझे वो रिस्पेक्ट दी है. मुझे जीवन में कोई शिकायत नहीं है. भगवान ने मुझे एक परी दी है. वो मेरे लिए भगवान का दिया तोहफा है.”
‘स्त्री’ से मिली थी अलग पहचान
श्रद्धा ने अपने 15 साल के करियर में ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हैदर’, ‘एबीसीडी 2, ‘बागी’, ‘छिछोरे’ और ‘साहो जैसी सफल फिल्में दी हैं. हालांकि 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ ने उन्हें लग पहचान दिलाई थी. जबकि 2024 में आए इसके सीक्वल ने तो उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया था. इस पिक्चर ने दुनियाभर में 857.15 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया था.
