
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का बदला आखिर भारत ने ले ही लिया है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के हर उस हमले का बदला एक साथ ले लिया, जिसने देश की आत्मा को कभी छलनी किया था. भारत के जवाब के बाद से पाकिस्तान की नींदे उड़ गई हैं, वहीं भारत में जश्न का माहौल है. बॉलीवुड के भी कई सितारों ने इस कदम की सराहना की.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी बीच एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने शहीद पिता के बारे में बात की. उन्होंने अपने पिता को याद कर कहा कि वो कल देर रात उनके सपने में आए थे, और किस तरह 1971 के युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके पिता को शहादत मिली थी.
‘प्यार से टाइगर कहा जाता था…’
हम जिस बॉलीवुड अदाकारा की बात कर रहे हैं, वो हैं एक्ट्रेस सेलिना जैटली. ‘अपना सपना मनी-मनी’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सेलिना ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा. सेलिना ने लिखा- ‘कल रात, मैंने अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली (एस.एम.) को सपना में देखा, जिन्हें उनके द्वारा कमान संभाले और साथ काम करने वाले सैनिकों द्वारा प्यार से टाइगर कहा जाता था. 1971 के युद्ध के एक योद्धा के रूप में मात्र 21 साल की उम्र में वो घायल हो गए थे.’
‘धरती के सच्चे सपूत थे…’
सेलिना ने आगे लिखा- ‘गोलियों ने उनके पैर को घायल कर दिया, छर्रे उनके शरीर में घुस गए, लेकिन उनके साहस को कभी छू ना सके. वो लड़ते रहे… नेतृत्व करने, सेवा करने, दहाड़ने के लिए. धरती के सच्चे सपूत थे वो. मैं कल रात बेचैनी में उठी. इंस्टाग्राम खोला, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ा. मैंने सोचा… क्या वो अभी भी पहरा दे रहे थे? मरने के बाद भी… मुझे नहीं पता… शायद यह सब मेरे दिमाग में है… लेकिन ये, मैं एक सैनिक की बेटी के रूप में यह जानती हूं.. शांति की कीमत खून से चुकाई जाती है.’
आगे सेलिना ने लिखा- ‘एक सैनिक की आत्मा कोई जाति, कोई रंग, कोई नाम और कोई धर्म नहीं जानती. वह हम सबकी रक्षा करता है एक फौलाद के पहाड़ की तरह. हम जितनी बार भी अपने पिता को अलविदा कहते थे तो लगता था कि ये शायद हमारी आखिरी मुलाकात या अलविदा होगा. अगली बार जब आप किसी सैनिक का अपमान करें, उसके परिवार का मज़ाक उड़ाएं, धोखा दें, या बांटें… तो याद रखें कि कौन अभी भी खड़ा है ताकि आप सो सकें. ये मत भूलिए कि हमारे सशस्त्र बल हमारी शांति और संप्रभुता के विनाश का बदला लेने के लिए खड़े हैं. जय हिंद!’
