
90 के दशक में कई हसीनाओं ने अपने करियर की शुरुआत की थी और 90 के दशक की कई एक्ट्रेस अब भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू भी उन्हीं अदाकाराओं में शामिल हैं. तब्बू ने साल 1991 में तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. वहीं हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने कदम साल 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ से रखे थे.
तब्बू की पहली फिल्म में उनकी हीरो थे दिग्गज एक्टर अजय देवगन. ढेरों फिल्मों में काम कर चुकीं तब्बू ने अपने समय के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. लेकिन मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी नहीं बन पाई. इसका कारण जैकी श्रॉफ को ही माना जाता है. बताया जाता है कि एक पार्टी के दौरान जैकी श्रॉफ नशे में धुत थे. उन्होंने नशे में तब्बू के साथ गंदी हरकत कर दी थी. इसके बाद तब्बू ने जैकी के साथ काम न करने का फैसला लिया था.
डैनी की पार्टी में हुई गंदी हरकत
तब्बू ने बॉलीवुड में जो नाम और शोहरत हासिल की वो उनकी बड़ी बहन फराह नाज को नहीं मिल पाई. फराह 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव थीं. उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ भी काम किया था. दोनों जब साल 1987 में आई फिल्म ‘दिलजला’ की शूटिंग मॉरीशस में कर रहे थे तो तब्बू भी अपनी बहन के साथ मौजदू थीं.
इस फिल्म में दिग्गज एक्टर डैनी डेन्जोंगपा ने विलेन का किरदार निभाया था. एक रात डैनी ने शूटिंग खत्म करने के बाद पार्टी रखी थी. पार्टी में जैकी, फराह और तब्बू भी पहुंची थीं. इसके अलावा क्रू के सभी लोग भी पार्टी में शामिल हुए थे. तब जैकी श्रॉफ शराब के नशे में डूबे हुए थे. कथित तौर पर तब जैकी, तब्बू को किस करने की कोशिश कर रहे थे.
सिर्फ 15 साल की थीं तब्बू
तब्बू उस समय सिर्फ 15 साल की थी. वो जैकी की हरकतों से सहम गई थीं. मामले को डैनी ने जैसे-तैसे संभाला और वो उन्हें तब्बू से दूर ले गए. अगले दिन फराह ने जैकी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. हालांकि तब्बू ने कुछ नहीं कहा. लेकिन फिर जब उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई तो उन्होंने कभी जैकी श्रॉफ के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया.
