
Guess Who: सोशल मीडिया पर अक्सर ही फिल्मी सितारों की पुरानी और बचपन की तस्वीरें फैंस का ध्यान खींचती हैं. फैंस कई बार अपने पसंदीदा सेलेब्स को पुरानी तस्वीरों में पहचान लेते हैं. हालांकि सेलेब्स की बचपन की तस्वीरों में फैंस के लिए उन्हें पहचानना अक्सर मुश्किल हो जाता है. हम भी आपके लिए एक बॉलीवुड सुपरस्टार की बचपन की तस्वीर लेकर हाजिर हुए हैं. ऊपर आपको ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा होगा. आपको पहचानना है कि ये किस एक्टर की बचपन की फोटो है?
चलिए हम आपको कुछ हिंट दे देते हैं. ये एक्टर पहले नक्सली हुआ करते थे. लेकिन, बाद में फिल्मी दुनिया में आ गए और उन्हें फैंस प्यार से ‘डिस्को डांसर’ कहते हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी जीता है. वहीं वो अपने 49 साल के करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है.
कौन है ये बॉलीवुड सुपरस्टार?
इतना कुछ बताने के बाद भी अगर आप अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि ये किस एक्टर की बचपन की फोटो है, तो हम आपको बता देते हैं कि तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी. ये पिक्चर साल 1976 में रिलीज हुई थी.
एक ही साल में रिलीज हुई थीं 19 फिल्में
1976 में डेब्यू करने वाले मिथुन को साल 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस पिक्चर ने उन्हें स्टार बना दिया था. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 80 और 90 के दशक के बड़े स्टार रहे मिथुन एक दौर में एक साथ 65 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. वहीं 1989 में उनकी 19 फिल्में रिलीज हुई थीं. इसके चलते उन्हें ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह भी मिली थी.
2024 में जीता था दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड इतिहास के बेहतरीन एक्टर्स में गिना जाता है. सिनेमा में उनका योगदान करीब पांच दशक का हो चुका है. अभिनेता ने तीन नेशनल अवॉर्ड अब तक जीते हैं. वहीं साल 2024 में उन्हें 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था.
