
इन दिनों फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा ‘पिंक सिटी’ जयपुर में IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में लगा हुआ है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इसमें शिरकत की. वहीं बॉबी देओल ने भी IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. दरअसल बात ये है कि IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कारपेट पर एक एक्ट्रेस पोज दे रही थी तब ही बॉबी देओल की एंट्री होती है और वो एक्ट्रेस के सामने से निकल जाते हैं. इसे लेकर कई लोगों ने बॉबी को ट्रोल किया है.
पोज दे रही संजीदा के सामने से निकले बॉबी
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने जब इवेंट में एंट्री ली तब एक्ट्रेस संजीदा शेख आईफा 2025 के ग्रीन कारपेट पर तस्वीरें खींचा रही थीं. व्हाइट ड्रेस में संजीदा कैमरे के सामने व्यस्त थीं. तब ही अचानक से बॉबी देओल आ जाते हैं. बॉबी के आते ही कैमरे उन पर टिक जाते हैं और एक्टर मुस्कुराते हुए संजीदा को क्रॉस करते हुए आगे चले जाते हैं. इस पर संजीदा भी जोर से हंसने लगती हैं. हालांकि बॉबी की ये हरकत फैंस को पसंद नहीं आई.
फैंस बोले- बॉबी ने गलत किया
बॉबी और संजीदा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि जब संजीदा पोज दे रहीं थीं तो बॉबी को कुछ समय रुक जाना चाहिए था और वो उसके बाद भी जा सकते थे. एक यूजर ने लिखा, ‘बॉबी देओल ने बहुत गलत किया.’ एक ने लिखा, ‘बॉबी देओल के आते ही संजीदा शेख को इग्नोर कर दिया’. एक अन्य ने कमेंट किया, ‘बॉबी देओल अपना खराब समय भूल गए जब उन्हें कोई नहीं देखता था.’
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो फरवरी में उनकी मशहूर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आ चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बलवंत सिंह ठाकुर का रोल निभाया था. अब बॉबी, आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगे.
