
Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में अमिट जगह बनाई. 24 नवंबर को जब उन्होंने दुनिया छोड़ी तो पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अभिनेता को फैंस के साथ-साथ देश की दिग्गज हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की. धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के अलावा अपने व्यक्तित्व और मिलनसार स्वाभाव के लिए भी चर्चा में रहे. वहीं वो अपनी एक्ट्रेसेस से फ्लर्ट करने से भी बाज नहीं आते थे. हालांकि एक बार धर्मेंद्र को इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ा था.
धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री को अपनी लाइफ के 65 साल दिए थे. 60 के दशक में शुरू हुआ उनका बॉलीवुड करियर उनके आखिरी वक्त तक जारी रहा. 90 के दशक तक उन्होंने बड़े पर्दे पर लीड रोल निभाए. इस दौरान कई एक्ट्रेसेस उनकी हीरोइन बनीं. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की सास और गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा भी उनकी हीरोइन रह चुकी हैं. लेकिन, धर्मेंद्र की एक हरकत के चलते एक बार तनुजा ने एक्टर को सेट पर ही थप्पड़ रसीद कर दिया था.
60 साल पुराना है किस्सा
जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वो 60 साल पुराना है. धर्मेंद्र और तनुजा ने फिल्म ‘चांद और सूरज’ में साथ में काम किया था. ये पिक्चर 1965 में रिलीज हुई थी. उस वक्त तक धर्मेंद्र चार-चार बच्चों के पिता बन चुके थे. तनुजा तब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी जानती थीं.
तनुजा ने क्यों मारा था धर्मेंद्र को थप्पड़?
धर्मेंद्र अपनी एक्ट्रेसेस के साथ अक्सर फ्लर्ट करते रहते थे. चांद और सूरज के सेट पर धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ भी ऐसा ही किया. लेकिन, उन्हें तनुजा से जवाब बहुत तगड़ा मिला था. तनुजा ने गुस्से में एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र पर चिल्लाते हुए कहा था, ”बेशर्म, मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और तुम्हारे बच्चे भी हैं, तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो?”
धर्मेंद्र ने तुरंत बंधवाई थी राखी
तनुजा का गुस्सा सातवें आसमान पर था. धर्मेंद्र ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था, ”तनुजा मेरी मां, मुझे माफ कर दे.” लेकिन, एक्ट्रेस का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद धर्मेंद्र ने तुरंत अपनी जेब से धागा निकाला और एक्ट्रेस से सेट पर ही राखी बंधवाई थी.
